logo

Vastu Tips : कीचन में इन बातों का रखें बेहद खास ध्यान, वरना हो जाएगी भारी दिक्कत

हिंदू धर्म में रसोई घर बहुत महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि आज हम आपको घर के किचन, यानी रसोईघर, के कुछ ऐसे नियम बता रहे हैं जो आपको पालन नहीं करने पर परेशान हो सकते हैं।
 
Vastu Tips : कीचन में इन बातों का रखें बेहद खास ध्यान, वरना हो जाएगी भारी दिक्कत

हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने पैसे से घर बनाए। घर बनाने में लोग अपनी पूरी कमाई लगाते हैं। इसलिए घर बहुत सावधानी से बनाना चाहिए। ज्योतिषियों का कहना है कि घर बनवाते समय वास्तु (vastu) के नियमों का पालन नहीं करने से आपका सुख-चैन खराब हो सकता है और आपको परेशानियों में डाल सकता है। वास्तु शास्त्र (vastu shastra) घर की हर चीज को कैसे बनाना चाहिए। हमारे घर में किचन, यानी रसोईघर, बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप घर बनवा रहे हैं या बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम आपको वास्तु के अनुसार घर के किचन के कुछ नियम बता रहे हैं. इन नियमों का पालन करने से आपके घर में कोई वास्तु दोष नहीं होगा और आपके परिवार का जीवन सुखमय होगा। 

किचन बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें

Vastu Tips : पति पत्नी गलत दिशा में ही करने लग जाते है वो काम, तभी घर में आती है कंगाली

किस ओर होना चाहिए घर का किचन बनाते समय गैस स्टोप (चुल्हे का प्लेटफॉर्म) पूर्व और दक्षिण दिशा में होना चाहिए। किचन में चुल्हा इस तरह रखें कि खाने वाले का मुख पूर्व की ओर हो। रसोईघर में वास्तु के अनुसार गैस या अग्नि से संबंधित सामान दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए।

किस दिशा में सिंक होना चाहिए वास्तु के अनुसार, क्योंकि इसका उपयोग सब्जी धोने से लेकर खाना खाने के बाद बर्तन धोने तक होता है। ज्योतिष के अनुसार, किचन में शिंक हमेशा उत्तर पूर्व या ईशान कोण में होना चाहिए। खाना बनाने वाले का मुख उत्तर की ओर होना चाहिए, इसलिए सिंक की टोटी इस दिशा में होनी चाहिए। किचन सिंक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए। 

click here to join our whatsapp group