logo

UP Weather : यूपी के इन 11 जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों को बारिश का अलर्ट दिया है अगर आप भी इन जिलों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है इन 11 जिलों में इस दिन होगी तेज बारिश जानिए विस्तार से

 
UP Weather : यूपी के इन 11 जिलों में होगी तेज बारिश

Haryana Update : UP में लगातार Mausam में बदलाव  देखने को मिल रहा है। कभी Rain तो, कभी गर्मी सितम ढा रही है। अब इस हफ्ते एक बार फिर यूपी में Rain की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश में 2 दिनों तक आंधी के साथ Rain हो सकती है। लखनऊ Mausam विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी।

UP में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। Mausam विभाग ने 5 और 6 April को प्रदेश में Rain होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ Rain होगी। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की Spped से तेज हवाऐं चलेंगी। 5 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ , गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर और बिजनौर में Rain की संभावना है। इसके साथ ही 6 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फनगर, बागपत, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद बिजनौर में Rain होने के आसार हैं।

कहां कितना रहा तापमान

प्रदेश में Rain के बाद Tempreature बढ़ने लगेगा और भीषण गर्मी पड़ने लगेगी। फिलहाल प्रदेश में सुबह के वक्त सुहावना Mausam बना हुआ है। तो वहीं, दोपहर के समय जोरदार धूप का असर हो रहा है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम Tempreature 36.4 Degree Celcius और न्यूनतम 20।8 Degree Celcius दर्ज किया गया। तो वहीं हरदोई में अधिकतम Tempreature 37.5 न्यूनतम 24 Degree Celcius दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम Tempreature 37 न्यूनतम 20.8 Degree सेल्सियस, इटावा में अधिकतम Tempreature 35 न्यूनतम 22 Degree सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम Tempreature 33.8 न्यूनतम 27 Degree Celcius रिकॉर्ड किया गया।

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

UP में बदलते Mausam की वजह से लोग परेशान हैं। यहां कभी गर्मी और कभी Rain का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस दौरान बच्चों और बुजर्गों को बुखार और सर्दी सता रही है। प्रदेश में अगले दो दिन Mausam साफ रहने वाला है। कुछ इलाकों में हवाऐं चलने की वजह से Mausam शुष्क रहने के आसार हैं।

दिल्ली का Mausam 

दिल्ली में Mausam का मिजाज बदल सकता है. Mausam विभाग की मानें तो राजधानी में 3 से 5 अप्रैल के बीच हल्की Rain हो सकती है | IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम Tempreature 33 से 37 Degree Celcius के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम Tempreature 18 से 21 Degree Celcius के बीच  रहने की संभावना है |

click here to join our whatsapp group