logo

UP Police Age Limit: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी ये नहीं, हाइकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

UP Police Constable Age Limit: बता दें कि यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कांस्टेबल के पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. 

 
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी ये नहीं, हाइकोर्ट ने सुनाया ये फैसला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi:  यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा में 5 साल की छूट की मांग वाले याचिका पर सुनवाई करते राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) से जबाव मांगा है. कोर्ट ने यह आदेश जयप्रकाश व अन्य उम्मीदवारों की याचिका पर एडवोकेट अनिरुद्ध पांडे को सुनकर दिया है.

हाईकोर्ट में दायर याचिका के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 में 60244 पदों पर बहाली की जा रही है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है. लेकिन यह भर्ती पांच साल बाद निकाली गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में राज्य सरकार ने मनीष कुमार बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में हर साल रिजर्व भर्ती आयोजित की जाने की बात कही गई थी. 

लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पांच साल बाद यानी लंबे समय अंतराल के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली गई है, जिसकी वजह से कई उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आयुसीमा को लेकर अधिवक्ता अनिरुद्ध पांडे ने कहा कि यह संविधान के मौलिक अधिकार, सार्वजनिक रोजगार के मामले में अवसर की समानता का उल्लंघन है. 

वहीं सरकार ने एक नई कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती में स्पोर्ट्स कोटे के तहत पांच साल की छूट दी है. ऐसे में 60244 पदों पर हो रही कांस्टेबल भर्ती में भी एज लिमिट में पांच साल की छूट का प्रावधान होना चाहिए.

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है. इसके अलावा यूपी पुलिस में SI, ASI (लिपिक/गोपनीय) और कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर के पदोंं के लिए भी आवेदन प्रक्रिया खुली हुई है.