Train Cancel List: ट्रेन सफर यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज नहीं चलेगी ये आठ ट्रेनें, यहाँ देखिये इन ट्रेनों की लिस्ट

Train Cancellation List: रेलवे प्रशासन ने यह नान इंटरलाकिंग कार्य करने के लिए आठ लोकल ट्रेनों को रद कर दिया है। ये ट्रेनें रहेंगी रद
रद की गईं ट्रेनों में रायपुर (Raipur) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल,
नौ सितंबर (September 9) को इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल,
रायपुर (Raipur) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल,
दुर्ग (Durg) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,
रायपुर (Raipur)से चलने वाली ट्रेन नंबर 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल,
डोंगरगढ़ (Dongargarh) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,
रायपुर (Raipur) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
और दुर्ग (Durg) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।
गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें शुक्रवार को अंतागढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग (Antagarh-Raipur Demu Special Durg) में समाप्त होगी जबकि दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद रहेगी। इसी तरह से रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी और दुर्ग से रायपुर और दुर्ग के बीच रद रहेगी।
अंतागढ़ से शुरू होने वाली 08834 किलोमीटर की दूरी अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, जिसमें दुर्ग और रायपुर के बीच रद्दी रहेगी। 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से शुरू होगा और रायपुर से दुर्ग के बीच रद रहेगा। 08705 मार्ग रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से शुरू होगा और रायपुर और दुर्ग के बीच रद होगा।
tags: Train Cancellation List, Local Train Cancel in Raipur, Raipur Bhilai Local Train Cancel today, Raipur Railway News, Indian Railways News, Raipur,Indian Railways,train News, Train Time Table, Cancelled Trains Today List, Train route change today,भारतीय रेलवे, ट्रेन न्यूज़, ट्रेन टाइम टेबल,