Trending: नहीं मिला ट्रैक्टर तो थार से जोतने लगा खेत
आपने अक्सर देसी जुगाड़ के वीडियो देखे होंगे। भारत के लोग वैसे भी जुगाड़ में माहिर होते हैं। जुगाड़ से हम कई ऐसे काम कर जाते हैं, जिन्हें अगर विदेशों के लोग देख लें तो हैरान ही रह जाएं।
Fri, 3 Mar 2023
follow Us On

इन दिनों ऐसा ही एक धांसू जुगाड़ का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहेगा। वीडियो एक किसान का है।
दरअसल, इस किसान के घर में ट्रैक्टर नहीं होता है। इसके बाद किसान खेत जोतने के लिए जो काम करता है, वह वाकई में चौंकाने वाला है।
शख्स ने थार से जोत दिया खेत
खेत की जुताई का यह अजीबोगरीब वीडियो सामने आने के बाद लोग दंग रह गए हैं। दरअसल, किसान के पास ट्रैक्टर नहीं होता तो वह Mahindra Thar से ही खेत की जुताई करने लगता है।
ALso Read This News-Mughal Empire: गोस्वामी तुलसीदास ने तोड़ा मुगल बादशाह अकबर का घमंड, जानिए कैसे
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान के पास ट्रैक्टर नहीं था तो अपने घर की गाड़ी थार को ही किसान ने 'ट्रैक्टर' बनाकर उससे खेत की जुताई का काम करना शुरू कर दिया। आप देख सकते हैं कि थार बड़े ही आराम से खेत जोत रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।