logo

Toll और Fastag की प्रॉब्लम हुई खत्म, फटाफट जानिए नए Rules

हाईवे पर सफर करने के लिए हमें टोल टैक्स देना पड़ता है लगातार भारत एडवांस हो रहा है और भारत को बेहतरीन बनाने के कई प्रयास किया जा रहे हैं हाल ही में सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री ने नए टोल टैक्स सिस्टम को शुरू करने की बात कही है लिए जाने पूरी डिटेल

 
Toll और Fastag की प्रॉब्लम हुई खत्म, फटाफट जानिए नए Rules 

Haryana Update : नेशनल Highway पर Toll Tax पर अब न तो लाइन में इंतजार करना होगा, न ही फास्टैग के झंझट के जूझना होगा। आने वाले दिनों पर आपको Highway पर Toll Plaza भी नहीं दिखेंगे। सरकार Highway पर Toll Plaza को खत्म करने की तैयारी कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि Toll Plaza खत्म होने से Toll Tax भी खत्म हो जाएगा तो जरा रुकिए..

अभी कैसे कटता है Toll Tax 

पहले Toll Tax पर कैश पेमेंट से Toll Tax देना पड़ता था।इसके बाद सरकार फास्टैग की व्यवस्था लेकर आई। जिसके बाद फास्टैग की मदद से Toll Tax कटने लगे। फरवरी 2015 के बाद फास्टैग को अनिवार्य बना दिया गया। हाल ही में एनएचएआई ने फास्टैग के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। 1 अप्रैल से बिना केवाईसी वाले फास्टैग इनएक्टिव या ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे। फास्टैग के बिना आपको दोगुना Toll Tax भरना होगा। 

खत्म हो जाएंगे Toll Plaza 

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि जल्द ही नया टोल System आने वाला है। Toll Tax के लिए Toll Plaza की जरूरत नहीं होगी। टोल बैरियर्स नहीं होंगे। Toll Plaza नहीं होंगे तो फास्टैग का झंझट भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में Toll Tax के लिए नया टोल System लागू होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कि सेटेलाइट आधारित टोल System होंगे, जिनकी मदद से Toll Tax कटेगा। Toll Tax सेटेलाइट के जरिए होगा, जो सीधे आपके Bank Account से कट जाएगा। 

ईंधन और पैसा दोनों बचेगा
पिछले साल दिसंबर में ही गडकरी ने सैटेलाइट आधारित Toll Tax System की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि कैसे नई प्रणाली से पैसा और ईंधन दोनों बचेगा। लोगों को Toll Plaza पर लाइन नहीं लगना होगा। दूरी तय करने में कम वक्त लगने से ईंधन, समय और पैसे तीनों की बचत होगी।  वर्तमान में फास्टैग की मदद से Toll Tax काटे जाते हैं।   

कैसे बिना Toll Plaza के कटेगा Toll Tax 

नए टोल System में सैटेलाइट की मदद से Toll Tax कटेगा। सीधा आपके Bank Account से Toll Tax कट जाएगा। Toll Tax काटने के लिए GPS और कैमरे का उपयोग किया जाएगा।  GPS-Based टोल कलेक्शन का एक पायलट रन चल रहा है। GPS और कैमरे की मदद से आपके वाहन ने जितनी दूरी तय की है, उसके हिसाब से Toll Tax सीधे Bank Account से कट जाएगा। गाड़ी ने कितनी दूरी तय की है और कितना टोल लगेगा ये सब जानकारी GPS की मदद से जुटाई जाएगी।  
 

click here to join our whatsapp group