Railway News : इन ट्रेनों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, देखिये नया शैड्यूल
Railway News : अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहें है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है धुंध के चलते ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है जिससे शाम को आने वाली ट्रेन सुबह, और सुबह वाली शाम को आएगी नीचे जाने पूरी डिटेल
Haryana Update : धुंध व ठंड अधिक होने के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें हर रोज अपने निर्धारित समय से 1 से 9 घंटे तक लेट चल रही हैं। जिस कारण प्रदेशी यात्रियों की रातें कमरे पर नहीं, बल्कि खुले स्टेशन पर ठंड में ही ठंडे फर्श पर गुजारनी पड़ रही हैं। अम्बाला, अमृतसर व दिल्ली की तरफ जाने वाली 15 से 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। इससे यात्री गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पा रहे। धुंध में ट्रेनों को सही सिगनल न मिल पाने के कारण लंबी दूरी वाली सभी ट्रेनें हर रोज निर्धारित समय से लेट हो रही हैं। रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित रही। इनमें 14 ट्रेनें लेट और 11 रद्द रही।
कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली 25 ट्रेनें रही प्रभावित, इनमें 14 लेट और 11 रद्द रही
अम्बाला से अप-डाउन की लेट ट्रेनों पर एक नजर 12715 सचखंड एक्सप्रेस 8:41 घंटे 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 5:34 घंटे 20807 हीराकुंड सुपरफास्ट 3:08 घंटे 03309 जम्मू तवी स्पेशल 3:02 घंटे 12311 नेताजी एक्सप्रेस 2:40 घंटे 22448 नई दिल्ली वंदे भारत 2:29 घंटे 14521 अम्बाला कैंट इंटरसिटी 2:05 घंटे 22424 गोरखपुर सुपरफास्ट 1:46 घंटे 19326 इंदौर सुपरफास्ट 1:11 घंटे 14673 शहीद एक्सप्रेस 1:08 घंटे 14507 फाजिल्का इंटरसिटी 1:04 घंटे 22440 नई दिल्ली वंदे भारत 1:06 घंटे 15211 जन नायक एक्सप्रेस 1:02 घंटे 20978 अजमेर वंदे भारत 50 मिनट
हरियाणा के ये शहर बदलेगे स्मार्ट सिटी मे, मिलेगी ये हाइटेक सुविधाएं...
रद्द ट्रेनों पर एक नजर ट्रेन नंबर 04504 लुधियाना-अम्बाला कैंट मेमू, 04139 अम्बाला कैंट मेमू स्पेशल, 15903 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 14615 अमृतसर एक्सप्रेस, 04579 अम्बाला कैंट मेमू, 14618 पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 04577 नंगल डैम मेमू, 14617 अमृतसर जन सेवा, 12357 दुग्र्याणा एक्सप्रेस, 04568 अम्बाला कैंट स्पेशल, 04652 जयनगर क्लोन स्पेशल रद्द रही।