दिल्ली की ये मार्केट है खास और खरीदारी के लिए परफेक्ट।
![दिल्ली की ये मार्केट है खास और खरीदारी के लिए परफेक्ट।](https://www.haryanaupdate.com/static/c1e/client/95044/uploaded/37505eaa4cc94b479744047f8b30faff.jpg?width=981&height=736&resizemode=4)
Haryana Update: आप जब भी सरोजिनी नगर, लाजपत नगर या फिर किसी मॉल में शॉपिंग करने के लिए गए होंगे, तो वहां आपको जींस कितने की पड़ी होगी? शायद 1000 या इससे भी ऊपर। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में आपको जींस केवल 150 रुपए में मिल जाएगी तब आप क्या कहेंगे।
50 रुपए में आज के समय में एक किलो चावल नहीं मिलते, तो शर्ट कैसे मिल जाएगी…ये आप जरूर सोच रहे होंगे, पर ऐसा इस मार्केट में बिल्कुल नहीं है। यहां आपको 50 रुपए के दाम में ही बड़ी सही और टिकाऊ शर्ट मिल सकती है। लेकिन जिस तरह से जींस आपको थोक में लेनी है, उसी तरह शर्ट भी आपको थोक में लेनी पड़ेगी।
शायद यकीनन करना आपके लिए खुद मुश्किल हो रहा होगा, पर ये सच है। गांधी नगर मार्केट में 150 रुपए की जींस बड़े ही आराम से मिल जाती है। लेकिन यहां आपको जींस का सेट लेना पड़ेगा मतलब 3 से 4 जींस आपके पास होनी चाहिए। इस बाजार में आपको सबसे महंगी जींस की कीमत भी आपको 350 रुपए तक बड़े ही आराम से मिल जाएगी।
अगर आपको एथनिक पहनना बेहद पसंद है, तो आप गांधी नगर मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं। जितनी कीमत में आपको दूसरी मार्केट से एक सूट खरीदने में मिलेंगे, उतने में आप यहां से 3 से 4 सूट सेट खरीद सकती हैं। यहां लड़कियों के लिए कढ़ाई वाले सूट से लेकर वैरायटी वाला फेब्रिक मौजूद है। गांधी नगर से तो आप शेरवानी भी आराम से खरीद सकते हैं।