logo

घूमने के लिए दिल्ली की ये जगह है सबसे बेस्ट

अगर आप भी घर रह कर बोर हो गए हैं तो आप दिल्ली की इन जगहों पर घूम सकते हैं यह जगह घूमने के लिए बेहद फेमस है जानिए डिटेल में
 
घूमने के लिए दिल्ली की ये जगह है सबसे बेस्ट

Haryana Update : ये है Delhi की फ़ेमस जगह, आइए जानें डीटेल में 

Air Safari, गुरुग्राम  अगर आपको उड़ने का शौक है, तो इसके लिए आपको सपने देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि Gurugram के सेक्टर 58 में स्थित फ्लाईबॉय एयरो पार्क में Air Safari Tour की सैर कर सकते हैं. जहां से आप काफी सुंदर नजारा देख सकते हैं. इसमें एक छोटे से ऑटोमोबाइल में बिठाया जाएगा और पैराशूट से जोड़कर ऊपर ले जाया जाएगा. यहां मनोरंजन से लेकर Romance तक सब मिलेगा. वहीं इसका चार्ज 1599 रुपए से शुरू है.

पावर पैराग्लाइडिंग, गुरुग्रामः आपने पैराग्लाइडिंग, तो मनाली और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर देखी होगी. लेकिन आज हम आपको Delhi NCR की ऐसी स्थान पर लेकर चलते हैं, जहां पर पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर आपको आसमान के नजारे दिखाए जाएंगे. ये जगह है Gurugram में पावर पैराग्लाइडिंग वहीं राइड का चार्ज लगभग 3000 रुपए है.

हिडन आवर, गुरुग्राम :-  दिल्ली-NCR के लोग स्केटप Games को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसमें आपको एक Room में बंद कर दिया जाएगा, फिर कुछ Puzzle को हल करना पड़ता है. याद रखें कि ये Game कुछ समय में पूरा करना होगा. इस गेम को ग्रुप में खेलना सबसे अच्छा है. यहां दो लोगों की कीमत मात्र 800 रुपये हैं.

गोल्डन ड्यून्स रिट्रीट में रूरल अगर आपको गांव में रहना बहुत पसंद है, तो Delhi NCR में रहकर भी गांव का अनुभव कर सकते हैं. दरअसल, Gurugram के पास एक ऐसी जगह है, जहां पर गांव जैसा पूरा नजारा देखने को मिलता है. यानि यहां पर Tractor की सवारी, पिट्ठू, होपस्कॉच जैसे बचपन के Game खेलने का मौका मिलता है.
 

click here to join our whatsapp group