logo

नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी का समय शुरू हो चुका हैअगर आप भी एक ac खरीद रहे हैं तो आपको इन चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए ने Ac खरीदते वक्त यह बातें जरूर चेक कर लेनी चाहिए
 
नया AC खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Haryana Update : India के ज्यादातर हिस्सों में अब चिलचिलाती गर्मी वाले दिन शुरू हो गए हैं। ऐसे में लोग अब एसी-कूलर चलाने लगे हैं। अइस बीच अगर आप इस नए सीजन में नया खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक AC टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपको AC खरीदने से पहले बिल्कुल पता मालूम चाहिए।
 
दरअअसल AC चलाने की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इसे चलाने से Bijli की Bill ज्यादा आता है। ऐसे में लोगों की पहली शर्त ये रहती है कि ऐसा AC खरीदें तो Bijli की बचत करें। इसके लिए सामान्य तौर पर लोग 3 स्टार या 5 स्टार वाला AC खरीदने के बारे में सोचते हैं।

लेकिन, आजकल फिक्स्ड स्पीड के अलावा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC भी मार्केट में मिलते हैं। ये भले ही Non-इन्वर्टर की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन, इसके कई फायदे होते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट थोड़ा बढ़ सके और आपका AC काफी इस्तेमाल होता हो तो ये एक अच्छा विकल्प होता है। इन्वर्टर Air कंडीशनर कंप्रेसर मोटर की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। जो AC की कूलिंग पावर को एडजस्ट करता है। अब आइए जानते हैं इसके फायदे।

कंसिस्टेंट कूलिंग

इन्वर्टर AC कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट कर ज्यादा स्टेबल इनडोर टेम्परेचर मेनटेन करता है। इससे Non-इन्वर्टर मॉडल्स की तुलना में ज्यादा कंफर्म मिलता है।

बचाता है बिजली

इन्वर्टर Air कंडीशनर ट्रेडिशनल Air कंडीशनर की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं क्योंकि वे वांछित तापमान तक पहुंचने के लिए कंप्रेसर की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। जब किसी कमरे को जल्दी ठंडा करने की जरूरत होती है तो कंप्रेसर हायर स्पीड से चलता है, और जब कमरा पहले से ही ठंडा होता है तो कम स्पीड से चलता है। इससे एनर्जी सेव होती है क्योंकि ये इक्विपमेंट के ऑन और ऑफ करने में इस्तेमाल होने वाली ऊर्जा को बचाती है। इन्वर्टर टेक्नोलॉजी ट्रेडिशनल डिवाइसेज की तुलना में 25% से 50% कम ऊर्जा की खपत कर सकती है।

अलग-अलग वोल्टेज रेंज में कर सकते हैं काम

इन्वर्टर Air कंडीशनर अलग-अलग वोल्टेज रेंज में काम कर सकते हैं, आमतौर पर ये 160-265 वोल्ट के बीच ऑपरेट करते हैं। ये ट्रेडिशनल AC यूनिट्स की तुलना में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकते हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा बेहतर टेक्नोलॉजी होती है।
शांति से करता है काम

कंप्रेसर स्पीड के कंटिन्यूअस मॉड्यूलेशन की वजह से इन्वर्टर AC ज्यादा शांति से काम करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कमरे में शांति बनी रहे तो इन्वर्टर AC एक अच्छा ऑप्शन है।

आपको ये भी बता दें कि Non-इन्वर्टर AC सिंपल डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ऐसे में इनकी मेंटनेंस कॉस्ट भी कम होती है। साथ ही इनकी रिपेयरिंग के लिए कम खर्च करने होते हैं। इसलिए काफी बार लोगों को Non-इन्वर्टर AC खरीदने के बारे में सुझाया जाता है। हालांकि, ये पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।

click here to join our whatsapp group