इन तरीकों से हो सकता है आपका सिबिल स्कोर अच्छा
Haryana Update : बहुत बार ऐसा होता है कि किसी प्राकृतिक विपदा या फिर बीमारी के चलते कई बार Loan लेने तक की नौबत आ जाती है। अब ऐसे में यदि आपको पता चले कि Loan लेने के लिए आपका सिबिल सकोर ही पूरा नही है तो ऐसे में आप क्या करेंगे। क्योंकि अगर आपको आसानी से कर्ज चाहिए, तो इसके लिए Cibil Score अच्छा रखना होता है। लेकिन अगर आपका Cibil Score खराब हो चूका है तो आज हम आपको ऐसे कुछ टथ्प्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे कि आप अपने Cibil Score को दुरूस्त कर सकेंगे।
आइए पहले जानते हैं कि Cibil Score क्या होता है और अगर यह खराब हो गया है, तो इसे कैसे सुधारा जा सकता है।
क्या होता है Cibil Score?
Cibil Score की फुल फॉम है Credit Information Bureau India Limited है यह एक क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है। इसे Reserve Bank से Licence मिला है और यह कंपनियों के साथ आम लोगों की कर्ज से जुड़ी गतिविधियों को ट्रैक करती है। इसकी रेटिंग को ही Cibil Score कहा जाता है।
Cibil Score या फिर सिबिल रेटिंग एक पैमाना होता है, जिससे पता चलता है कि Loan लेने और उसे वापस चुकाने में आपका Record कितना अच्छा है। यह 300 से 900 के बीच होता है। 300 से 600 का मतलब है कि आप Loan चुकाने में बहुत बुरे हैं। वहीं, 750 से 900 का Cibil Score बताता है कि आपका कर्ज लौटाने का Record बेहद शानदार है।
Cibil Score खराब होने पर करें ये काम
यदि आपका Cibil Score 750 से कम आया, तो आपको कर्ज मिलने में मसला हो सकता है। हो सकता है कि आपको Credit Card भी न मिले। लेकिन, अच्छी बात यह है कि Cibil Score सुधारा भी जा सकता है। आइए जानते हैं Cibil Score सुधारने के पांच तरीके।
1. पहली बात, समय पर चुकाए कर्ज
यदि आप समय पर कर्ज नहीं चुकाते, तो इसका Cibil Score पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको EMI का पेमेंट हमेशा वक्त पर करना चाहिए, क्योंकि इसमें देरी पर न सिर्फ पेनल्टी लगती है, बल्कि Credit Score भी कम हो जाता है।
2. अच्छा क्रेडिट बैलेंस बना कर रखें
बता दें कि आपके पास होम Loan और कार Loan जैसे सिक्योर्ड Loan के साथ Personal Loan और Credit Card जैसे अनसिक्योर्ड Loan का ठीकठाक तालमेल होना चाहिए। बैंक और NBFC अमूमन सिक्योर्ड Loan वालों को ज्यादा पसंद करते हैं।
लेकिन यदि आपके पास अनसिक्योर्ड Loan अधिक हैं, तो अच्छे क्रेडिट बैलेंस के लिए पहले उनका भुगतान कर देना चाहिए। अगर आपने Credit Card का Use किया है, तो कोशिश करें कि उसे तय तारीख से पहले भर दें। यह आपके Credit Score को सुधारने के लिए अच्छी योजना हो सकती है।
3. Credit Card में ना रखें बकाया
बहुत से लोग है जो Credit Card का Use करते हैप् यदि आपने भी किया है, तो कोशिश करें कि उसे तय तारीख से पहले भर दें। यह आपके Credit Score को सुधारने के लिए अच्छी योजना हो सकती है।
4. किसी के Loan गारंटर बनने से बचें
Cibil Score सही रखने के लिए आपको Joint Account खुलवाने या किसी के Loan का गारंटर बनने से परहेज करना चाहिए। अगर दूसरी पार्टी डिफॉल्ट करती है, तो उससे आपका भी Cibil Score खराब हो सकता है। साथ ही आपको एक साथ कई Loan नहीं लेने चाहिए। अगर आप दूसरा Loan लेना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि पहले वाला खत्म हो जाए। इससे Credit Score बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
5. Credit Card का Use Limit में करें
यदि आप अपने Credit Card की Limit का पूरा Use नहीं करते, तो आप अपना Credit Score जल्दी बेहतर कर सकते हैं। कोशिश करें कि हर महीने क्रेडिट Limit का सिर्फ 30 फीसदी ही खर्च हो। इससे ज्यादा के खर्च से जाहिर होता है कि आप बिना सोचे-समझे पैसे उड़ाते हैं और आपकी कर्ज पर निर्भरता अधिक है।
साथ ही आपको कर्ज लेते समय रीपेमेंट के लिए लंबी अवधि चुननी चाहिए। इससे EMI कम रहेगी और आपको कर्ज चुकाने के लिए लंबा वक्त मिल जाएगा। आपके डिफॉल्ट करने की गुंजाइश भी कम रहेगी और आपका Cibil Score अपनेआप बेहतर होता जाएगा।