logo

1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम

1 अप्रैल से एनपीएस केवाईसी और Fastag के नियम में बड़ा बदलाव होने वाला है इसे आम आदमी की जय पर असर भी पड़ेगा जानते हैं किन-किन नियमों में बड़ा बदलाव होगा
 
1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम 

Haryana Update : फाइनेंशियल ईयर 2023-24 अपने Last दौर में है. April के साथ नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. इसके साथ ही लागू होने वाले हैं नए नियम-कानून । इनमें आपके पैसों-रुपयों से जुड़े कई बदलाव हैं, जो 1 April से प्रभाव में आ जाएंगे। यह आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. इसमें NPS में लॉग इन रूल्स से लेकर FASTAG KYC से जुड़े Rules शामिल  हैं. 

NPS लॉग इन करने के Rules में भी बदलाव

पेंशन नियामक PFRDA ने NPS खाते में लॉग इन के Rules में बदलाव कर दिया है. अब आपको NPS खाते में लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के अलावा Aadhar से जुड़े मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ेगी. अब आपके Aadhar से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करने के बाद ही आप NPS खाते में लॉग इन कर पाएंगे. यह Rules 1 April से लागू हो जाएगा.

एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के Rules में हो रहा बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए अलग-अलग डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ाने का भी फैसला किया है. यह Rules 1 April से लागू हो जाएगा. इसके साथ ही बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भी झटका देते हुए रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को 1 April से बंद करने का फैसला किया है. इसका असर AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और SimplyCLICK SBI Card क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर भी पड़ेगा.

कुछ  बैंकों के क्रेडिट कार्ड के Rules में हो रहा बदलाव

नए वित्त वर्ष में क्रेडिट कार्ड के Rules में बदलाव होने वाले है।  यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के Rules में बदलाव करने का फैसला किया है. अगर कोई क्रेडिट कार्ड यूजर एक तिमाही में कम से 10,000 रुपये खर्च करता है तो उसे घरेलू एयरपोर्ट का लाउंज एक्सेस मिलेगा. यह सुविधा 1 April से लागू हो जाएगी. वहीं प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी एक तिमाही में 35,000 रुपये तक खर्च करने पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दे रहा है. यह Rules 1 April 2024 से लागू हो जाएगा

EPFO के Rules में होगा बदलाव

EPFO यानि कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के Rules में 1 April से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब नौकरी बदलने की स्थिति में कर्मचारी का EPFO खाता खुद-ब-खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा. पहले खाताधारकों की रिक्वेस्ट पर ही खाते को ट्रांसफर किया जाता था.

नया Tax रिजीम होगा डिफॉल्ट ऑप्शन

आयकर के Rules में 1 April से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब New Tax Regime डिफॉल्ट Tax रिजीम हो जाएगा. ऐसे में अगर आप पुराने और नए Tax रिजीम में से किसी एक का चुनाव नहीं करते हैं तो आपका आईटीआर नए Tax रिजीम के तहत फाइल हो जाएगा. New Tax Regime के तहत आपको 7 लाख रुपये की इनकम पर एक रुपये भी Tax नहीं देना है.

FASTAG KYC है जरूरी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लोगों से 1 April से पहले KYC अपडेट करने को कहा है. ऐसा न करने पर आपके FASTAG अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसके बाद आपके खाते में भले ही पैसे हो लेकिन आप अपने टोल का भुगतान नहीं कर पाएंगे.

दवाइयों की कीमतों में भी होगा बदलाव

बता दें कि भारत की ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन के तहत कुछ जरूरी दवाओं की कीमतों में 0.0055 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसके बाद पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं समेत कई जरूरी दवाओं की कीमतों में 1 April 2024 से इजाफा हो जाएगा.

इंश्योरेंस के Rules में भी होगा बदलाव

जानकारी के लिए बता दें कि इंश्योरेंस सेक्टर में भी 1 April 2024 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. IRDAI ने Rules में बदलाव करते हुए सरेंडर वैल्यू के Rules को बदल दिया है. अब ग्राहक जितनी देर से पॉलिसी को सरेंडर करेंगे उन्हें उतनी ज्यादा सरेंडर वैल्यू मिलेगी. 

3 साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको मूल्य से कम सरेंडर वैल्यू मिलेगी. वहीं 4 से 7 साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करने पर सरेंडर वैल्यू पर कुछ बढ़त हो सकती है.

click here to join our whatsapp group