Teacher's Day 2023: CM योगी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को देने जा रहे है ये बड़ी सौगाते, शिक्षा द्वारा विभाग शुरू की गई तैयारियां

Haryana Update: प्रदेश में 18,381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी। यहां विद्यार्थियों को रोचक ढंग से ग्राफ व चित्रों के माध्यम से पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं 2,09863 शिक्षकों को टैबलेट भी दिए जाएंगे।
वहीं प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र (BRC ) पर इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (ICT) लैब की भी स्थापना की जाएगी। शिक्षक दिवस (5th september) के अवसर पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने हर जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे स्कूलों की स्थापना पूरी कर लें, जहां परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को टैबलेट, स्मार्ट क्लासरूम और हर बीआरसी पर आईसीटी लैब मिलेगी।
स्कूलों के विभिन्न रजिस्टर को डिजिटल किया जा चुका है। अब टैबलेट मिलने के बाद उपस्थिति, मिड डे मील (mid day meal) व सहित अन्य जानकारी इसी के माध्यम से शिक्षक आनलाइन उपलब्ध कराएंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है। लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन व यू ट्यूब चैनल के माध्यम से जिलों में दिखाया जाएगा।
Dearness Allowance: केन्द्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले! DA मे की जा सकती है इतनी बढ़ोत्तरी
tags: UP Government School,सीएम योगी,Teachers Day UP, UP Government School,Uttar Pradesh news,Teachers Day 2023, national teachers award, Teachers Award 2023,national awards to teachers 2023 winners,teachers Day celebrations,उत्तर प्रदेश खबर,latest news hindi