logo

Tax Saving Tips : सरकार ने निकाली नई स्कीम, अब बचेगा मोटा टैक्स

अगर आप भी टैक्स बचाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है दरअसल इस खबर में हम आपको चार ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिससे आप मोटा टैक्स का पैसा बचा सकते हो
 
Tax Saving Tips : सरकार ने निकाली नई स्कीम, अब बचेगा मोटा टैक्स
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : Govt की ओर से कई सेविंग्स स्कीम्स चलाई जाती हैं, जिसमें निवेश के साथ-साथ Return भी पूरी तरीके से tax फ्री होता है। इन स्कीम्स को EEE कैटेगरी में रखा जाता है। EEE कैटेगरी में रखी गई योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड और यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान शामिल है।


EPF

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति का ईपीएफ खाता होता है। इसमें 8.25 प्रतिशत का ब्याज कर्मचारियों को दिया जा रहा है। इसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ओर से योगदान दिया जाता है। ईपीएफ में मिलने वाली पूरी राशि tax फ्री होती है।  

ULIPS

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान में भी 80C का लाभ मिलता है। लेकिन इसमें शर्त ये होती है कि इंश्योरेंस की राशि वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना होती है। यूलिप में भी मैच्योरिटी पर मिली राशि tax फ्री होती है।

SSY

सुकन्या समृद्धि योजना के मोदी Govt द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। इसमें 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि tax फ्री होती है। 

PPF

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ में इनकम tax की धारा 80C के तहत 1.5 रुपये तक की tax छूट का लाभ मिलता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है और बाद में इसे 5 -5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। मैच्योरिटी पर मिला अमाउंट पूरी तरह से tax फ्री होता है।