logo

Tax Rules : कैश रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम

Tax Rules : अगर आप अपने पास कैश रखते हैं, तो उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टैक्स नियमों को जानना जरूरी है। भारतीय टैक्स कानून के तहत, 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी रखने पर आपको उसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देनी पड़ सकती है। इसके अलावा, 2 लाख रुपये से अधिक की नकदी जमा करने या निकालने पर भी बैंक को रिपोर्ट करना आवश्यक हो सकता है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई हो सकती है। जानें पूरी जानकारी इन नियमों के बारे में।

 
Tax Rules : कैश रखने से पहले जरूर जान लें ये नियम 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : जहां Bank का चलन लगातार बढ़ रहा है, वहीं, आज भी लोग Banks की बजाय घर में Cash रखना ही पसंद करते हैं। घर में Cash रखने के पीछे कुछ भी कारण हो सकता है। परंतु, कई बार यह भारी भी पड़ सकता है। Income Tax Department की नजर हर जगह रहती है।
 

आपने देखा भी होगा कि कैसे Income Tax Department की टीम छापेमारी करके Cash को जब्त कर लेती है। वहीं, घर में Cash रखने को लेकर क्या कोई सीमा है, यह भी एक बड़ा सवाल है।  

 

कई लोगों को Banks पर भरोसा नहीं
 

आज के समय में Bank व्यक्ति के रोजाना के जीवन का हिस्सा बन गया है, वहीं बड़ रहे साइबर फ्रॉड के चलते कुछ लोग Banks पर भरोसा भी कम करने लगे हैं। वहीं, आम तौर पर Cash का इस्तेमाल कम ही हुआ है। लोग अपनी सेविंग की मनी को Cash में रखना पसंद भी करते हैं, लेकिन उनके मन में भी सवाल आता होगा कि क्या Cash रखने को लेकर कोई Limit है।
 

Cash रखने पर Income Tax विभाग कर सकता है कार्रवाई
 

घर में Cash रखने को लेकर दो बातों पर निर्भर करता है कि Income Tax Department आप पर कार्रवाई करेगा या नहीं। अगर कोई व्यक्ति Income Tax Department की जानकारी के बिना, या बिना Tax भरे घर पर अधिक Cash रखता है तो वह Income Tax Department के रडार पर आ सकता है। वहीं, ज्यादा Cash घर रखा है तो Income Tax Department आपसे उस पैसे का स्त्रोत मांग सकता है, जिसे आप नहीं बता पाए तो आपको वो Cash रखना भारी पड़ सकता है। 

Income Tax : नौकरीपेशा वालों को मिली राहत, बजट 2025 में हुए ये बदलाव
वहीं, घर में Cash रखने को लेकर कोई Limit नहीं है। आप अनलिमेटेड Cash घर पर रख सकते हैं। Income Tax Department के Rules के अनुसार आप अपनी वाइट मनी को किसी भी फॉर्म में रख सकते हैं, घर में Cash या बैंग में जमा कराएं। वहीं, इनकम Tax के Rule के अनुसार जांच के घेरे में आ गए तो बताना होगा कि इतना पैसा आया कहां से हैं। यानी सोर्स बताना होगा। अगर आपके पास दस्तावेज हैं तो दिखाने होंगे। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

 

137 % लगेगा जुर्माना

वहीं, अगर Income Tax Department की कार्रवाई के दौरान अगर आप Cash का हिसाब नहीं देते हैं तो मुश्किलें बढ़ना तय है। Income Tax Department के छापे में Cash को लेकर सही जानकारी न देने व जानकारी न दे पाने पर आपको 137 % तक Tax देना पड़ सकता है, यानी Cash तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी रुपये और देने पड़ेंगे। 


Bank में Cash जमा करने को लेकर भी है इनकम Tax के Rule 


वहीं, अगर आप Bank में एक बार में 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी या जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखना होगा। वहीं, कुछ खरीदारी करते हुए 2 Lakh रुपये से ज्यादा की पेमेंट Cash में नहीं की जा सकती है। इसके लिए भी पैन और आधार कार्ड देना होगा।