logo

दिल्ली में 40 की स्पीड से चलेगी तेज हवाएं

दिल्ली में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदल रहा है मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है जानिए डिटेल में

 
दिल्ली में 40 की स्पीड से चलेगी तेज हवाएं

Haryana Update : Delhi NCR समेत पूरे उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। इसी बची Delhi वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते Delhi में Mausam बदल गया है। मंगलवार सुबह हल्की ठंडी हवाएं चली जिसके चलते तापमान में कमी देखने को मिली।

सोमवार के मुकबाले अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई लेकिन न्यूनतम तापमान में तीन Degree की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन Degree कम रहा। Mausam विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी Delhi में इस हफ्ते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जाएगी। अगले पांच दिन Delhi में गर्मी का असर कम देखने को मिलेगा।

अगले 24 घंटों में यहां होगी Rain- 

Delhi NCR में अगले 24 घंटों के दौरान Mausam बदलने वाला है। Mausam विभाग के अनुसार, कई जगहों पर हल्की Rain हो सकती है। Mausam विभाग का कहना है कि इस हफ्ते 7 मार्च तक Delhi NCR में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मंगलवार को Delhi का अधिकतम तापमान 33.5 Degree दर्ज किया गया जो सामान्य से एक Degree कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.8 Degree दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन Degree कम है। सोमवार को Delhi का न्यूनतम तापमान 18.4 Degree रहा था। 

इन इलाकों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर - 

Mausam विभाग  की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देने वाला है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। इससे 3 से 5 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर आंधी और Rain के आसार हैं। खास तौर पर यदि Delhi NCR के इलाकों की बात करें तो पूरे हफ्ते दोनों पश्चिमी विक्षोभों का असर नजर आएगा। 

Delhi में चलेगी तेज रफ्तार हवाएं - 

Delhi में अगले 24 घंटे के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं। Mausam विभाग का कहना है कि तीन और पांच मार्च को Delhi NCR के इलाकों में मौसमी गतिविधियां अपने चरम पर होंगी। इसकी वजह से तीन मार्च को तेज हवाओं के साथ हल्की Rain की चेतावनी जारी की गई है। Mausam विभाग के मुताबिक, पांच मार्च को भी Delhi NCR के विभिन्न इलाकों में हल्की Rain हो सकती है। 

Mausam दिनों तक खराब रहेगा मौसम- 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते Mausam में यह बदलाव दिख रहा है। Delhi में अगले पांच दिनों तक Mausam सुहाना बना रहेगा। Delhi के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होगी। बुधवार को Delhi का अधिकतम तापमान 35 Degree जबकि न्यूनतम तापमान 18 Degree रहने की संभावना है। Delhi में बुधवार और शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। Delhi में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 20 Degree से ज्यादा नहीं रहेगा। इससे गर्मी का ज्यादा असर Delhi में नहीं पड़ेगा।

Delhi में सात मार्च तक 35 तक की Speed से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। राजधानी में वायु प्रदूषण में राहत लगातार बनी हुई है। मंगलवार को Delhi में वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है। Delhi के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में रहा। मंगलवार को केवल लोधी रोड, मुंडका और एनएसआईटी द्वारका में प्रदूषण खराब श्रेणी की शुरुआत में रहा। अगले तीन दिनों तक Delhi में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना रहेगा। Delhi में पांच मार्च तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। Delhi NCR के इलाकों में आठ मार्च से Mausam के साफ रहने के आसार हैं। 
 


 

click here to join our whatsapp group