logo

Start of 01 September: आज हुई लॉन्चिंग इन फोन की iQoo Z7 Pro, Moto G84 5G, साथ ही लॉन्च हुए Truke के बड्स

Start of 01 September:फोन में एक रियर कैमरा है जिसमें रियर कैमरे में 64 सैमसंग GW3 सेंसर हैं, दूसरा कॉन्स्टेंट दूसरे गैजेट का डेप्थ सेंसर है, फ्रंट में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया हैं।
 
Start of 01 September

iQoo Z7 Pro 5G में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है, फोन में मीडियाटेक का 4nm प्रोसेस पर तैयार हुआ Dimensity 7200 प्रोसेसर हैं, ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G610 MC4 GPU, 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती हैं, साथ ही फोन में Android 13 आधारित Funtouch OS 13 दिए हैं।

The bear attacked the trainer, people started running away from the circus

iQoo Z7 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung GW3 सेंसर हैं, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर हैं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iQoo Z7 Pro में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। iQoo Z7 Pro 5G में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन का वजन 175 ग्राम है।


Truke Buds Q1 Plus की स्पेसिफिकेशन

घरेलू कंपनी Truke ने भारत में अपने नए ईयरबड्स Truke Buds Q1 Plus को लॉन्च किया है। Truke Q1 Plus का काफी स्टाइलिश बनाया गया है। Truke Buds Q1 Plus के साथ 12mm का टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर हैं।

इसके अलावा इसमें क्वॉड माइक का सपोर्ट है और टच कंट्रोल दिया गया है। Truke Buds Q1 Plus में  Adv. ENC का सपोर्ट हैं।

गेमिंग के लिए Truke Buds Q1 Plus के साथ अल्टा लो लैटेंसी मोड मिलता हैं जो कि 45ms तक का हैं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 हैं, इसके साथ काफी पतला चार्जिंग केस हैं, Truke Buds Q1 Plus की बैटरी को लेकर 80 घंटे तक के बैकअप का दावा किया गया हैं नया बड्स 12 महीने की वारंटी के साथ आता हैं।

Moto G84 5G की स्पेसिफिकेशन

Moto G84 में 6.5 इंच की pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। Moto G84 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। 

Moto G84 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला हैं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Moto G84 5G में एंड्रॉयड 13 है लेकिन इसे 14 का भी अपडेट मिलेगा। Moto G84 5G के साथ Dolby Atmos सपोर्ट वाला स्पीकर है जिसके साथ 3D साउंड इफेक्ट भी मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ  TurboPower 33W फास्ट चार्जिंग है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है।


iQoo Z8, iQoo Z8x की स्पेसिफिकेशन

इन दोनों मोबाइल में 6.64 इंच आईपीएस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, iQoo Z8 और iQoo Z8x इन मोबाइलों में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है, दोनों में Android 13 आधारित ओरिजिनओएस 3.0 है, iQoo Z8 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर है, जबकि iQoo Z8x स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 के साथ आता हैं, प्रोसेसर।


iQoo Z8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का हैं, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) हैं, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का हैं, इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं, iQoo Z8x में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का हैं, जिसके साथ OIS हैं, इसमें दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का हैं, फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।

iQoo Z8 में 5000mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि iQoo Z8x में 6000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं, दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं, दोनों फोन 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS, USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं।

Google-Jio smartphones start selling, see its amazing features

click here to join our whatsapp group