logo

SP-BJP: 11 फरवरी को सपा-भाजपा के सभी विधायक एक साथ करेंगे रामलला के दर्शन!

SP-BJP: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सभी दलों के विधायक एक साथ अयोध्या जा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के विधायकों को एक साथ अयोध्या चलने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए विधानसभा से ही रामलला के मंदिर तक के लिए बस की व्यवस्था की गई है।

 
SP-BJP

Haryana Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के सभी सदस्यों को रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है। विधानसभा के सभी सदस्यों को 11 फरवरी को अयोध्‍या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए विधानसभा से अयोध्‍या तक ले जाने के लिए बसों की व्‍यवस्‍था की गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों को इसकी जानकारी दी।

सतीश महाना ने दिया आमंत्रण

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से सभी दलों के सदस्यों को 11 फरवरी, रविवार के दिन अयोध्‍या धाम चलने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि ''हम सबको मालूम है कि 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। मुख्‍यमंत्री जी की उपस्थिति में दलीय नेताओं ने अयोध्‍या ले चलने का अनुरोध किया था। शिवपाल सिंह यादव जी (समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य) ने भी कहा था कि अध्यक्ष जी ले जाएंगे तो हम लोग चलेंगे। हम मुख्‍यमंत्री जी और अपनी तरफ से आप सभी को आमंत्रित कर रहे हैं।'' 

विधानसभा से जाएगी बस

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘11 फरवरी को सभी सदस्य अयोध्‍या धाम चलने के लिए आमंत्रित हैं। प्रात: आठ बजे यहां विधानसभा परिसर में सभी सदस्य आ जाएंगे और हम सभी लोग एक साथ चलेंगे। हमने बसों की व्‍यवस्‍था की है। मैं भी बस पर चलूंगा। यह बात मैंने इसलिए कह दी है ताकि कोई दूसरा सदस्य यह न पूछे कि हम अपनी गाड़ी से चल सकते हैं कि नहीं।'' 

तय हुआ पूरा कार्यक्रम

उन्‍होंने सदन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि ''अयोध्‍या धाम में साढ़े 11 बजे पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। उसके बाद साढ़े 12 से दो बजे तक राम लला के दर्शन करेंगे। दो बजे से तीन बजे तक दोपहर भोजन की व्‍यवस्‍था वहां की गई है और फिर वहां से सवा तीन बजे बस से ही सभी सदस्य लखनऊ वापस आएंगे।'' महाना ने इस बात पर जोर दिया कि ''जो भी सदस्य दर्शन करना चाहते हैं वे रविवार, 11 फरवरी को आठ बजे विधानसभा में आ जाएं।'

Read this also: PPF Scheme : क्या आप भी बनना चाहते हो करोड़पति, तो फॉलो करें ये स्कीम

click here to join our whatsapp group