logo

Sonali Phogat: जानिए आखिर क्या हुआ था उस गोवा के रिसॉर्ट में, जो हो गया सोनाली फोगाट का निधन

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट जो की हरियाणा के एक छोटे से गाँव में जन्मी थी है अब हमारे बीच नही रही, परंतु उन्होंने अपनी कामयाबी से यह शाबित कर दिया कि अगर हम मन में कुछ ठान लें तो किसी भी मंजिल को पाना मुश्किल नही होता। दरअसल, सोनाली ने 23 अगस्त 2022 मे इस दुनिया को अलविदा बोल दिया था।
 
Sonali Phogat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट जो की हरियाणा के एक छोटे से गाँव में जन्मी थी है अब हमारे बीच नही रही, परंतु उन्होंने अपनी कामयाबी से यह शाबित कर दिया कि  अगर हम मन में कुछ ठान लें तो किसी भी मंजिल को पाना मुश्किल नही होता। दरअसल, सोनाली ने 23 अगस्त 2022 मे इस दुनिया को अलविदा बोल दिया था। आइए आपको सोनाली के जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताते है जिससे आप अनजान है। इसके साथ-साथ उनके मर्डर केस में आए आज तक के अपडेट के बारे में भी आपको बताएंगे।

Latest News: Ladli Yojna: हरियाणा में बेटियों को मिली एक और बड़ी सौगात, अब हर महिनें मिलेंगे पाँच हजार रुपये

बचपन से ही एक्टिंग व मॉडलिंग का शौक रखती थी

सोनाली फोगाट ने अपनी पढ़ाई-लिखाई फतेहाबाद के पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से की। फिस उन्होंने हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद महाविद्यालय से ग्रैजुएशन की पड़ाई पूरी की। सोनाली को बचपन से ही एक्टिंग व मॉडलिंग का शौक रखती थी। उन्होंने अपने करियर हिसार दूरदर्शन में एंकर के रुप में शुरु किया था। वर्ष 2016 में सोनाली ने एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा सीरियल के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा। इस सीरियल में उनके द्वारा नवाब शाह की बेगम फातिमा का रोल प्ले किया गया।

इनकी शादी कम उम्र में ही हो गई थी
हम आपको बता दें कि आपको जानकर हैरान रह जाएंगे कि जब सोनाली ने दसवीँ पास की तो उसी टाइम उसी शादी कर दी गई। उनकी शादी अपनी बहन के देवर संजय से हुई। शादी के बाद भी सोनाली ने अपने सपनों को जिंदा रखा। उन्होंने अपनी पड़ाई जारी रखी व अपने एक्टिंग करियर को भी बरकरार रखा। आपको बता दें कि संजय एक राजनीतिक आदमी थे व साल 2016 में अपने ही फार्महाउस पर उनकी लाश मिली थी। इस घटना के समय सोनाली मुम्बई में थी।

आज के दिन हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट एक टिकटोक स्टार थी उसके बाद उन्होने टीवी की दुनिया में कदम रखा। फिर वे कई फिल्मों में भी एक्टिंग करती नजर आई। वहीं, उन्होने राजनीति में भी अपनी जगह बनाली थी। सोनाली फोगाट ने अपने छोटे से जीवन में बहुत सी उपलब्धियाँ हासिल कर ली थी। दरअसल, 23 अगस्त 2022 के दिन गोवा के एक रिसॉर्ट में सोनाली की मौत हो गई थी। इस केस की जाँच-पड़ताल का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है।

उस दिन गोवा के रिसॉर्ट में क्या हुआ था

सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, सोनाली फोगाट को उनके दो मित्रों सुधीर सांगवान व सुखविंदर वासी ने अधिक मात्रा में ड्रग्स दे दी थी, जिससे बीजेपी नेता की खराब होती गई। केस की जाँच-पड़ताल के समय सीबीआई को रिसॉर्ट से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए थे, जिनमें सोनाली बिल्कुल ठीक थी। फिर रात को उनके मौत की खबर ही आ गई

पार्टी में ड्रग्स दे दिया था

सीबीआई दावे के साथ कह रही है कि 23 अगस्त को सुखविंदर की एक महिला मित्र का जन्मदिन था, जिसके लिए बर्थ डे पार्टी हो रही थी, व इस पार्टी में सोनाली को ड्रग्स दी गई। जिसके कारण सोनाली की तबियत खराब हो गई व वह डाँस फ्लोर पर ही बैठ गई। फिर सोनाली को होटल के कमरे में ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। फिर उनके मित्रों ने हार्ट अटैक से सोनाली की मौत की खबर दी, परंतु पुलिस के द्वारा किए गए सवालों पर वो टिक नही पाए।