Jawan Movie: जल्दी ही सिनेमाघरों में आने वाली है शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान', लाखों में हो चुकी है एडवांस बुकिंग
Shah Rukh Khan Jawan: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जल्दी ही शाहरुख खान की नई फिल्म 'जवान' रिलीज होने वाली है. वही ये जल्दी ही सिनेमाघरों में लॉन्च होने वाली है. इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. पहले ही दिन इसे देखने के लिए बहुत से लोग टिक्कट खरीद रहे हैं. इसकी अभी तक..

Haryana Update: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर गजब की हाइप बनी है. ट्रेलर लॉन्च के बाद किंग खान के फैंस इस मूवी को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
हालांकि, अब ‘जवान’ की रिलीज में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन ये मूवी अकेले सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है, उसी दिन साउथ की एक और धांसू फिल्म भी रिलीज होगी. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मूवी ‘जेलर’ (Jailer) की. ये मूवी थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है.
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 सितंबर को स्ट्रीम होगी. ये तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी जैसी भाषा में रिलीज होगी. उसी दिन थिएटर्स में शाहरुख खान की फिल्म भी ‘जवान’ रिलीज हो रही है.
आने से पहले छा गई फिल्म ‘जवान’
शाहरुख खान की ‘जवान’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े 2 लाख के करीब पहुंच गए हैं.
गुरुवार यानी पहले दिन के लिए, पीवीआर और आईनॉक्स के 1 लाख 55 हजार टिकटों की बिक्री हुई है. सिनेपोलिस में अब तक 34 हजार टिकटें बिके हैं. इस तरह अभी तक ‘जवान’ के लिए टोटल 1 लाख 89 हजार टिकट बिक चुके हैं.
इस फिल्म मे लगे है 300 करोड़
बता दें कि मूवी ‘जवान’ में शाहरुख खान ने ना सिर्फ लीड रोल निभाया है बल्कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ‘जवान’ में किंग खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है.
बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल होगा. ‘जवान’ में किंग खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं, जो इससे पहले साउथ सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं.