logo

SBI बैंक ने निकली बंपर स्कीम, बिना प्रोसेसिंग फीस के मिलेंगे 20 लाख रुपए

हमारी जरूरत को पूरा करने के लिए मैं पैसों की जरूरत होती है जब हमारे पास पैसे नहीं होते तो हम सोचते हैं कि बैंक से लोन ले लेते हैं क्योंकि बैंक के लोन को हम किस्तों में चुरा कर पूरा कर सकते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बंपर स्कीम निकाली है जानिए पूरी डिटेल
 
SBI बैंक ने निकली बंपर स्कीम, बिना प्रोसेसिंग फीस के मिलेंगे 20 लाख रुपए
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : हर किसी व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी रुपयों की जरूरत पड़ती है। कभी किसी के घर में शादी, तो बीमारी या फिर बच्चे की पढ़ाई के लिए आया अचानक बड़ा खर्च। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने दोस्तों से या फिर रिश्तेदारों से मदद मांगते हैं। कुछ लोग सैलेरी तक एडवांस में लेते हैं लेकिन इन सभी के बाद वे और परेशानी में फंस जाते हैं क्योंकि उधार लिया गया पैसा या तो उन्हें एक साथ चुकाना होता है या फिर सैलेरी पर लिए गया एडवांस कटने से महीने का घर खर्च भी चलाना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में उधार के मायाजाल में लोग फंसते जाते हैं। लेकिन अब देश का सबसे बड़ा Bank ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसमें आपको पैसा भी मिलेगा और आपको किसी भी तरह की परेशानी में फंसने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। फिर आप आसानी से Bank को किस्तों में पैसा लौटा भी सकेंगे वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर।


हम यहां पर बात कर रहे हैं भारतीय स्टेट Bank के पर्सनल Loan  की। एसबीआई सैलेरीड लोगों के लिए पर्सनल Loan का खास ऑफर लाया है इस ऑफर की खास बात ये है कि इसमें न आपको किसी गारंटर की जरूरत है और न आपको Loan देने के लिए Bank कोई प्रोसेसिंग फीस लेगा। यानि जितने रुपयों के लिए आप आवेदन देंगे उतना ही रुपया आपके खाते में दिया जाएगा। आइये आपको बताते हैं कितना Loan मिल सकता है और इसके लिए कैसे आवेदन करना है।

DA Hike को लेकर सरकार ने किया अंतिम ऐलान
जानिये Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र- 

एसबीआई के अनुसार इस Loan को लेने के लिए आपका मासिक वेतन कम से कम 15 हजार रुपये होना चाहिए। वहीं आपकी उम्र 21 साल से लेकर 58 साल के बीच होनी जरूरी है। Bank आपको 24 हजार से 20 लाख तक का Loan इस ऑफर के तहत देगा। ये Loan 1 साल से लेकर 7 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए आपका क्रैडिट स्कोर 750 और उससे ज्यादा होना चाहिए।


SBI में खाता नहीं तो भी मिलेगा Loan

यदि आपका सैलेरी अकाउंट  एसबीआई Bank में नहीं है तो भी ये Loan आसानी से आपको मिल सकता है। Bank के अनुसार आपका खाता किसी भी Bank में हो आप इस Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Bank की वेबसाइट पर Loan ऑप्‍शन में जाकर अपनी सभी जानकारियां दे सकते हैं और सभी जरूरी कार्रवाई के बाद 5 दिन के अंदर Bank आपको Loan दे देगा।

होने चाहिए बस ये डॉक्यूमेंट- 

Bank इस दौरान आपसे किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ज भी नहीं लेगा। इस Loan के लिए आपके पास 6 महीने की सैलेरी स्लिप, 6 महीने का Bank स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी आईडी प्रूफ होना चाहिए। इस Loan की एक और बड़ी बात है कि ये रिड्यूसिंग इंट्रेस्ट रेट (Reducing Interest Rate) पर आपको मिलेगा।