logo

सस्ता हुआ सरिया, इतने रुपए घटे दाम

घर बनाने का यह है सबसे बेहतरीन मौका मार्च के अंत में सरिया के दाम सस्ते हो चुके हैं अगर आप भी नए दाम जानना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से पढ़िए
 
सस्ता हुआ सरिया, इतने रुपए घटे दाम 

Haryana Update : अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। लोग इसे साकार करने के​ लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वहीं आज के समय में घर बनाना भी आसान नहीं रह गया है। कई चीजें हैं जो महंगाई के मामले में आसमान छू रही है। अपना खुद का घर तैयार कराने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। यही कारण है लोग Building मैटेरियल्स के Rate कम होने का इंतजार करते हैं,इसी बीच Sariya के भाव को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है।

Feb 2024 की तुलना में March महीने की शुरुआत में जहां Building मटेरियल के Rate काफी बढ़ गए थे, तो इसके साथ ही Sariya की Rate में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन, हफ्तेभर में ही कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम रोल निभाने वाले Sariya की Rates कानपुर से लेकर मुंबई तक गिर गई हैं।

March के अंत में सस्ता हुआ Sariya

बता दें कि इस साल 2024 की शुरुआत में Sariya की Rateों में गिरावट देखने को मिली थी। ये फरवरी महीने में भी जारी रही थी। लेकिन March महीने की शुरुआत में इसके Rate और गिरने के बजाय बढ़ते हुए नजर आए थे। लेकिन, बीते करीब एक हफ्ते में 21 March से 26 March के बीच Sariya तमाम शहरों में सस्ता हो गया है और इसके Rate कम हो गए हैं।

गौरतलब है कि House Construction में Use होने वाले Building मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा Sariya पर मोटा खर्च होता है। इसकी Rate में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की खर्च को बढ़ा या घटा सकता है। अगर Sariya के Rate में बढ़ोतरी होती है तो आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है और इसमें गिरावट आने पर घट जाता है।

वर्तमान समय की बात करें तो Sariya के Rate दिल्ली से मुंबई तक और कानपुर से गोवा तक कम भी हो गए हैं। कई शहरों में Sariya Price में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है। यहां देखें प्रमुख शहरों में इनकी ताजा Rate।

TMT Steel Bar के Rate 

शहर 21 March 2024 26 March 2024

कानपुर 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
गाजियाबाद 48,800 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,000 रुपये/टन 42,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,400 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,200 रुपये/टन 38,600 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,800 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
मुंबई 49,400 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
गोवा 48,700 रुपये/टन 48,600 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 49,400 रुपये/टन 48,800 रुपये/टन
चेन्नई 47,500 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन

click here to join our whatsapp group