logo

Sapna Choudhary ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, Veer Sahu से प्यार नहीं! इस वजह से किया विवाह

Sapna Choudhary Husband Veer Sahu: हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे वो वीर साहू से शादी की असली वजह बताती नजर आ रही हैं.

 
Sapna Choudhary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2020 में गुपचुप की शादी

सपना चौधरी ने 2020 में गुपचुप शादी की थी. जिसका खुलासा उन्होंने कई महीनों के बाद किया था यानि काफी समय तक सपना ने शादी को सीक्रेट ही रखा. हालांकि बाद में इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद ही रिवील कर दी थी. लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया है कि वीर साहू को ही उन्होंने अपना हमसफर क्यों चुना.

Also read this news: Upcoming Cars In India: 'Honda' और 'HYUNDAI' की ये दमदार SUV देने आ रही है Creta को टक्कर, जानिए धाकड़ फीचर एंड किलर लुक्स

बेहतरीन सिंगर हैं वीर साहू

2/5

बेहतरीन सिंगर हैं वीर साहू

एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमे सपना ने वीर साहू से शादी के पीछे की असल वजह का खुलासा कर दिया है. सपना चौधरी ने बताया कि वीर साहू अच्छे सिंगर हैं इसलिए उन्होंने उन्हें अपना हमसफर चुना. उन्होंने खुद पर बात करते हुए कहा कि उनमें एक ही कमी हैं वो ये कि वो अच्छा गाना नहीं गा पातीं.

चाहती हैं 70 जन्मों का साथ

3/5

चाहती हैं 70 जन्मों का साथ

लिहाजा वीर साहू के इस टैलेंट पर वो दिल हार बैठीं और सिंगर से शादी कर ली. सपना के मुताबिक ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें वीर मिले. वो उनसे 7 नहीं 70 जन्मों तक जुड़े रहना चाहती हैं. आपक बता दें कि सपना ने 2020 जनवरी में वीर साहू संग गुपचुप शादी की लेकिन फिर वीर के परिवार में किसी का निधन होने से वो इस शादी को रिवील नहीं कर पाए.

2020 में दिया था बेटे का जन्म

4/5

2020 में दिया था बेटे का जन्म

अक्टूबर, 2020 में सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया और तब ही लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला था. हालांकि उस वक्त सपना को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. जिसके चलते वीर साहू ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. फिलहाल सपना अपने करियर को काफी इन्जॉय कर रही हैं.

Also read this news: भारत की BEST BIKES, शानदार माइलेज और पावरफुल इंजन, जानिए इन बाइक्स की लिस्ट

सपना का जादू भी नहीं हुआ है कम

5/5

सपना का जादू भी नहीं हुआ है कम

शादी के बाद सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री से दूर नहीं हुई हैं बल्कि वो पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं. सपना चौधरी इस वक्त भी हरियाणा में बड़ा नाम हैं उनके गानों पर अब भी फैंस जमकर झुमते नजर आते हैं.