logo

Safidon के जे.डी. इंटरनेशनल स्कूल ने बोर्ड Results में किया कमाल, शत-प्रतिशत रहा परिणाम

Safidon News : जे.डी. इंटरनेशनल स्कूल सफीदों (JD International School, Safidon (Jind)) में दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। मंगलवार दिनांक 13 मई को सी.बी.एस.ई. द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
 
jd international scool
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : शत-प्रतिशत रिजल्ट ने बढ़ाई बच्चों के चेहरे की रौनक. जे.डी. इंटरनेशनल स्कूल सफीदों (JD International School, Safidon (Jind)) में दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। मंगलवार दिनांक 13 मई को सी.बी.एस.ई. (CBSE) द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। सभी छात्र अपने अभिभावक सहित परीक्षा परिणाम जानकर खुश होते नजर आए। विद्यालय के चेयरमैन एस. के भारद्वाज ने बताया दसवीं कक्षा की छात्रा महक गोयल 96% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, हार्दिक 93.4% के साथ दूसरे स्थान पर व महकप्रीत 92% के साथ तृतीय स्थान पर व साहिल 87% के साथ चौथे स्थान पर रहे।

 

(JD International School, Safidon (Jind))

साथ ही साथ 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में दसवीं कक्षा से कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिनमें काव्य जैन 86.6%, गुरशगन चीमा 86.2%, गुरलीन कौर 86.2%, मलकीत सिंह 84.8%, दीपिका 84.2%, हरगुन सिंह 84%, दीपक 83.2%, वंशिका पांचाल 82.6%, हरमन 82.2% महकप्रीत कौर 81.8%, प्रिंस सैनी 81.6%, कनिष्का 81.2% तथा यशिका ने 80.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री एस. के भारद्वाज, डायरेक्टर श्री विजय भारद्वाज और प्रधानाचार्य श्रीमती वृषि गुप्ता जी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयों दीं। डायरेक्टर विजय भारद्वाज जी ने

विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दी। प्रिंसिपल वृषि गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावक गण को बधाई दी।

 

School Summer Holiday 2025: इस बार इतने दिन तक स्कूल बंद रहेंगे