RBI News : RBI के इन नए नियमो से मिलेगा ये फायदा
RBI News : आरबीआई ने क्रेडिट स्कोर को लेकर नए नियम जारी किए हैं, जिससे अब आपका CIBIL Score बेवजह खराब नहीं होगा। नए नियमों के तहत बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहकों की सहमति के बिना क्रेडिट रिपोर्ट में कोई नकारात्मक एंट्री नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा, लोन चुकाने के बाद जल्द ही सिबिल स्कोर अपडेट होगा। इससे ग्राहकों को लोन अप्रूवल में आसानी होगी और गलत रिपोर्टिंग की समस्याएं भी कम होंगी। जानें नए नियमों की पूरी जानकारी।

Haryana Update, RBI News : अगर आपका CIBIL Score गलत तरीके से प्रभावित हो रहा था, तो अब राहत की खबर है। RBI ने New Rule लागू किए हैं, जिससे अब आपका Credit Score खराब होने की संभावना कम हो जाएगी। ये New Rule उन ग्राहकों के लिए राहत भरे हैं, जिनकी Credit हिस्ट्री पर नकारात्मक असर पड़ता था।
समस्या कितने दिन में होगी हल? -RBI News
अगर किसी ग्राहक को Credit Score में गड़बड़ी या गलत जानकारी मिलती है, तो वह शिकायत दर्ज करा सकता है। New नियमों के तहत –
Bank को 21 दिन के अंदर शिकायत निपटानी होगी।
सिबिल एजेंसी को Bank से जानकारी मिलने के 9 दिन के भीतर समाधान करना होगा।
समस्या हल न करने पर बैंकों या वित्तीय संस्थानों पर ₹100 प्रति दिन का जुर्माना लगेगा।
UP Pension Scheme : 1 तारीख से यूपी में लागू होगी ये पेंशन
CIBIL Score चेक होने पर मिलेगी जानकारी- Cibil Score New Rules 2025
RBI ने सभी बैंकों और Credit जानकारी देने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि जब भी Bank किसी ग्राहक की Credit रिपोर्ट चेक करे, तो उसे SMS या ई-मेल के जरिए जानकारी देना अनिवार्य होगा। इससे ग्राहकों को अपनी Credit रिपोर्ट में पारदर्शिता और नियंत्रण मिलेगा।
लोन रिजेक्ट होने पर बताना होगा कारण -RBI News
अगर किसी ग्राहक की लोन या Credit Card की रिक्वेस्ट रिजेक्ट होती है, तो Bank को स्पष्ट कारण बताना अनिवार्य होगा। इससे ग्राहकों को समझने में मदद मिलेगी कि उनका लोन या Credit Card क्यों अस्वीकार किया गया। इसके अलावा, इन कारणों की सूची सभी वित्तीय संस्थानों को भेजनी होगी।
ग्राहकों को हर साल मिलेगी फ्री Credit रिपोर्ट - RBI News
अब हर साल ग्राहकों को फ्री में पूरी Credit रिपोर्ट दी जाएगी। Credit कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर एक विशेष लिंक देना होगा, जिससे ग्राहक अपनी Credit रिपोर्ट फ्री में देख सकें। इससे ग्राहकों को अपनी वित्तीय स्थिति को सही समय पर समझने में मदद मिलेगी।
डिफॉल्टर घोषित करने के New नियम-Cibil Score New Rules 2025
बिना सूचना दिए किसी ग्राहक को डिफॉल्टर घोषित नहीं किया जाएगा। Bank और लोन देने वाली कंपनियां ईमेल या SMS के जरिए ग्राहक को पहले सूचित करेंगी। हर Bank और लोन संस्था को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा, जो Credit रिपोर्ट से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा।
ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा -RBI News
RBI के इन New नियमों से गलत तरीके से CIBIL Score खराब नहीं होगा। ग्राहकों की समस्याओं का समाधान जल्दी होगा। बैंकों और Credit एजेंसियों पर ज्यादा जवाबदेही होगी। फ्री Credit रिपोर्ट से लोग अपनी Credit हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे।
अब CIBIL Score से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।