logo

Rajasthan News: आखिर कौन है ये छात्र जिसने दी 8.69 करोड़ की ‘गुरु दक्षिणा’, जानिए

Rajasthan News: देश-विदेश में प्रसिद्ध बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla institue Of Technology and science) के पिलानी सेंटर (Pilani Center) के पूर्व छात्र पंकज पटेल  (Pankaj Patel) ने गुरु दक्षिणा के रूप में अपने संस्थान को 10 लाख अमरीकन डॉलर (8.69 करोड़ रुपए) दिए हैं।
 
आखिर कौन  है ये छात्र जिसने दी 8.69 करोड़ की ‘गुरु दक्षिणा’, जानिए 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan News: Pankaj Patel News: देश-विदेश में प्रसिद्ध बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla institue Of Technology and science) के पिलानी सेंटर (Pilani Center) के पूर्व छात्र पंकज पटेल  (Pankaj Patel) ने गुरु दक्षिणा के रूप में अपने संस्थान को 10 लाख अमरीकन डॉलर (8.69 करोड़ रुपए) दिए हैं। जाने माने एंटरप्रेन्योर पंकज ने बिट्स पिलानी से वर्ष 1970 से 75 के बीच पढ़ाई की थी।

 


साथ ही उनका कहना है कि बिट्स पिलानी ने तकनीक और नेतृत्व में मेरी यात्रा की नींव रखी। इस अद्भुत संस्थान को दिया मेरा योगदान नई पीढ़ी के छात्रों को पोषण देने का मेरा तरीका है, जो भविष्य के लिए विचार और इनोवेशन करेंगे। इसके आगे  संस्थान के कुलपति प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा, यह योगदान संस्थान के विकास के लिए हमारे पूर्व छात्रों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 


जानिए आखिर कौन है पंकज पटेल who is pankaj patel
पटेल अमरीका की एक टेक कंपनी निले  के संस्थापक और सीईओ हैं। निले की स्थापना से पहले पटेल मार्क केपिटल के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे।

उन्होंने सिस्को सिस्टम्स में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी के रूप में भी काम किया। निले के अलावा पटेल एक बोर्ड सदस्य के रूप में कई टेक स्टार्टअप्स को सलाह देते हैं। इसके अलावा पंकज ने अन्य विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग टीमों का निर्माण और नेतृत्व किया है।