रेलवे 1 अप्रैल को नई तकनीक करेगा लागू
Haryana Update : देश में Digital Payment का विकास तेज़ी से हो रहा है और आज हर कोई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी Payment के लिए भी हम फोन का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अब Railway भी इसी तकनीक को 1 April से लागू करने जा रहा है.
इससे एक तरफ Yatriyo को भुगतान में सुविधा होगी तो दूसरी ओर Railway में Yatriyo से होने वाली अवैध वसूली के आरोपों पर विराम लगेगा. अगर आप भी Train में यात्रा करते हैं तो यह News आपके लिए है. चलिए हम आपको बताते हैं कि 1 April से Railway में क्या कुछ बदलाव होने जा रहा है.
QR code स्कैन कर खरीद सकेंगे Ticket
Yatriyo की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय Railway अगले महीने की पहली तारीख से ही Payment के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रही है. ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए Railway QR Code Scanner की शुरुआत कर चुकी है.
Railway की इस नई सेवा में लोग Railway Station पर मौजूद Ticket काउंटर पर QR Code के जरिए भी भुगतान कर General Ticket भी खरीद सकेंगे. इसमें Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे प्रमुख UPI Mode के जरिए भुगतान किया जा सकता है.
ऑनलाइन ही जमा होगा जुर्माना
इसके अलावा Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए Railway खाने से लेकर Ticket, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह QR Code Scanner की सुविधा शुरू कर रहा है. इस सुविधा के शुरू होने से जो Yatri बिना Ticket के यात्रा करते पकड़े जाएंगे, वे Railway Staff के पास मौजूद विशेष डिवाइस के QR Code स्कैन कर जुर्माना भर सकेगा.
Railway के इस कदम से पैसेंजर को सुविधा होगी. साथ ही बिना Ticket यात्रा करते पकड़े जाने पर यात्री जुर्माना भी भर सकेंगे और जेल जाने से बच सकेंगे. इसके लिए Railway चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन दिया गया है. Ticket चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भेजी जा चुकीं हैं. इन मशीनों के जरिए टीटी किसी भी यात्री से जुर्माना वसूल सकेंगे.