logo

Railway : 1 अप्रैल को रेलवे में होगा ये बदलाव, आएगी नई तकनीक

रेलवे ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया है रेलवे हाल ही में एक नई सुविधा पेश करने वाला है यह नहीं सुविधा 1 अप्रैल से मिलने वाली है जाने फटाफट
 
Railway : 1 अप्रैल को रेलवे में होगा ये बदलाव, आएगी नई तकनीक 

Haryana Update : भारतीय Railway देश के बड़े Rail नेटवर्क में से एक है। हर रोज Train से लाखों लोग सफर करते हैं। इसी कड़ी में भारतीय Railway समय-समय पर यात्रियों की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू करती है। हाल ही में Railway विभाग ने कुछ नियमों में अदलाव किया है जो कि कल से प्रभावी हो जाएगा। 

अगर आप भी Train से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए और भी अनिवार्य हो जाती है। दरअसल, कल से नए महीने की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ 1 April से Rail यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं पेश की जा रही हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नया बदलाव पेमेंट से जुड़ा है। 1 April से Rail यात्री Online पेमेंट को बढ़ावा देते हुए क्यू आर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है।

QR Code scan कर हो सकेंगे अब ये काम

1. Ticket Counter पर कर सकेंगे Online पेमेंट

जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों को Railway स्टेशन पर Ticket Counter से Ticket लेने के दौरान QR Code Scan करने का Option मिलेगा। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे यूपीआई ऐप्स के साथ पेमेंट कर सकेगा।

2. पार्किंग और फूड Counter पर भी हो सकेगी Online पेमेंट

बता दें कि Ticket Counter के साथ यात्रियों के लिए पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी क्यू आर कोड की सुविधा जारी की जाएगी। यात्री QR Code Scan कर Online पेमेंट कर सकेंगे।

हालांकि, यह सुविधा कई स्टेशनों पर पहले से ही मौजूद है।

3. अब जुर्माने की रकम भी Online जमा करना होगा आसान

अकसर देखा जाता है कि कई लोग Rail में बिना Ticket के यात्रा करते है। अब Train में बिना Ticket के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब तुरंत Online जमा की जा सकेगी। Railway स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी।

click here to join our whatsapp group