logo

Railway : अब कंफर्म टिकट मिलेगी चुटकियों में, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

रोजाना लाख को लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं रेलवे से कंफर्म टिकट लेना एक मुश्किल भरा काम होता है बहुत से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिलती है अब रेलवे ने एक नया प्लान बनाया है जिसके चलते आपको कंफर्म टिकट 100 परसेंट मिलेगी आइए जानते हैं कैसे
 
Railway : अब कंफर्म टिकट मिलेगी चुटकियों में, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

Haryana Update : आज करोड़ों लोग Railway में यात्रा करते हैं और सबको कन्फर्म टिकट मिलना नामुमकिन सा काम लगता है जिसकी वजह से हर रोज़ इतने सारे Traveler यात्रा नहीं कर पाते जिससे Railway को काफी नुक्सान होता है।  Railway इसको लेकर काफी सारे प्लान बना रहा है। भारतीय Railway से यात्रा करने वाले हर रेल Traveler को 2027 तक कन्फर्म टिकट मिलने लगेगा क्योंकि Railway की बड़ी विस्तार योजनाओं में हर दिन नई ट्रेनें जोड़ी जाएंगी. 

कैसे बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड?

रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीड बढ़ाने के लिए Exileration और डिस्लेरेशन को बढ़ाना जरूरी है ताकि रेल को रुकने और गति प्राप्त करने में कम समय लगे. Railway के एक अध्ययन के अनुसार, अगर Exileration और डिस्लेरेशन बढ़ा दिया जाए तो दिल्ली से कोलकाता की यात्रा में दो घंटे बीस मिनट बचाए जा सकते हैं.

वहीं, पुश और पुल तकनीक Exileration और डिस्लेरेशन को बढ़ाने में मदद करेगी. वर्तमान में हर वर्ष करीब 225 ऐसी ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें पुश पुल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. वंदे भारत जैसे प्रमुख रेल की Exileration और डिस्लेरेशन क्षमता वर्तमान ट्रेनों की तुलना में चार गुना ज्यादा है.

कैसे मिल सकेगा हर रेल Traveler को कन्फर्म टिकट?

Railway इस समस्या को हल करने के लिए बड़ी योजना बना रहा है. इसके बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि हर साल नए ट्रैक बिछाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 4,000-5,000 Km ट्रैक का नेटवर्क बिछाया जाएगा. फिलहाल 10,748 ट्रेनें हर दिन चल रही हैं, इसे बढ़ाकर 13,000 ट्रेनें प्रतिदिन करने का लक्ष्य है.

सूत्रों ने बताया कि अगले 3-4 वर्षों में 3000 नई ट्रेनें ट्रैक पर उतारने की योजना है. हर साल करीब 800 करोड़ Traveler रेल से यात्रा करते हैं, योजना Traveler क्षमता को 1,000 करोड़ तक बढ़ाने की है. Railway यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए भी काम कर रहा है, जिसमें ज्यादा पटरियां बिछाना, स्पीड बढ़ाना शामिल है.

click here to join our whatsapp group