logo

Price Of Aeroplane: क्या आप जानते हैं एक हवाई जहाज की कीमत कितनी हैं? जानकर चौक जाएंगे! यहां जाने

How Much Cost Of Aeroplane: हम सभी को बाइक-कार और बसों की कीमत की मोटी-मोटी जानकारी है. क्या आपने कभी सोचा है कि हवा में उड़ने वाला एक विशालकाय आकार वाला हवाई जहाज कितने पैसों में आता होगा आइये जाने 

 
Cost Of Aeroplane
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cost Of Aeroplaneआजकल कहीं भी आना-जाना पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है. इसके लिए बाइक- कार से लेकर बस-ट्रेन तक के साधन मौजूद हैं. वहीं दूसरे शहर या देश जाने के लिए आप हवाई जहाज का सहारा भी ले सकते हैं. कई बड़े कारोबारी तो कहीं आने-जाने के लिए अपना निजी प्लेन तक रखते हैं.

हम सभी को बाइक-कार और बसों की कीमत की मोटी-मोटी जानकारी है. क्या आपने कभी सोचा है कि हवा में उड़ने वाला एक विशालकाय आकार वाला हवाई जहाज कितने पैसों में आता होगा. इस सवाल का हममें से अधिकतर लोगों के पास जवाब नहीं होगा लेकिन कोई बात नही. आज हम इस लेख में इस बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़े: Gautam Adani: अरबपतियों की लिस्ट में नंबर 1 से 21वें नंबर पर आए गौतम अडानी, लगा जोर का झटका

ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं प्लेन

सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि हवाई जहाजों की कोई फिक्स कीमत (Price Of Aeroplane) नहीं है. ये जहाज ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं. इनके आकार, उनमें लगाए जाने वाले उपकरणों और सुविधाओं के आधार पर उनकी कीमत कम-ज्यादा हो जाती है.

अगर आप छोटे आकार वाला 6 लोगों के बैठने की क्षमता वाला विमान खरीदेंगे तो उसकी कीमत कम होगी. जबकि 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले प्लेन की कीमत उससे कई गुणा ज्यादा होगी. 

यह भी पढ़े: PILOT: उड़ान के दौरान पायलट नहीं खा सकता कुछ भी, नियम तोड़ने पर भयंकर सजा

महंगे होने की पीछे की बड़ी वजह

विमानों के महंगे होने के पीछे उसमें लगने वाली अत्याधुनिक तकनीक, मशीनें और मानव श्रम है. यह तकनीक अमेरिका जैसे दुनिया के कुछ गिने-चुने देशों में ही मौजूद है. यही वजह है कि इस तकनीक पर इन देशों का एकाधिकार बना हुआ है और वे मुंहमांगी कीमतों पर इन विमानों को दुनिया को बेचते हैं.

जिसके चलते उनकी कीमतें (Cost Of Aeroplane) बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं. हालांकि अब भारत समेत कई देश अपने यहां पर विमान निर्माण की तकनीक को विकसित करने में लगे हैं. लेकिन इसमें अभी काफी समय लगेगा.

करोड़ों से लेकर अरबों रुपये तक होती है कीमत

फाइनेंसिस ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक गल्फस्ट्रीम IV विमान की कीमत 38 मिलियन डॉलर यानी 3 अरब 12 करोड़ 57 लाख रुपये है. जबकि B-2 स्पिरिट विमान की कीमत 737 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 अरब रुपये के आसपास है. अगर सबसे महंगे प्लेन (Cost Of Aeroplane) की बात की जाए तो बोइंग कंपनी के विमानों की कीमत ज्यादा मानी जाती है.