logo

Post Office : 5000 में शुरू करेंगे बिजनेस, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

अगर आप भी कम पैसों में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपको जरूर जान लेनी चाहिए पोस्ट ऑफिस के साथ आप ₹5000 में यह बिजनेस शुरू करके बंपर कमाई कर सकते हो जानिए डिटेल में
 
Post Office : 5000 में शुरू करेंगे बिजनेस, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Haryana Update : अगर आप बिना जोखिम वाला Business शुरू करने का Plan बना रहे हैं तो आप Post Office की Franchise लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. Post Office की Franchise लेने में ज्यादा पैसे लगाने की भी Need नहीं है. इसे आप बेहद कम पैसे के साथ Start कर सकते हैं. आपको सिर्फ 5,000 रुपये का Invest करना होगा और आपकी मोटी कमाई हो जाएगी.

इस समय देश में लगभग 1.55 लाख Post Office हैं. इसके बाद भी सभी जगह पर Post Office की पहुंच नहीं बनी है. इसी को ध्यान में रखते हुए Franchise दी जा रही है. आइए आपको बातते हैं आप कैसे Franchise ले सकते हैं.

कैसे होती है कमाई ? 

Post Office की Franchise से कमाई कमीशन पर होती है. इसके लिए Post Office की तरफ से मिलने वाले Prouct और Service दी जाती है. इन सभी Service पर कमीशन दिया जाता है. MOU में कमीशन पहले ही तय कर दिया जाता है.

कौन ले सकता है Franchise ?

Franchise लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. कोई भी भारतीय नागरिक Post Office की Franchise ले सकता है. Franchise लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. Franchise का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर Submit करना होगा. सेलेक्शन होने पर India Post के साथ एक MoU Sign करना होगा.

खर्च करने होंगे सिर्फ 5000 रुपये

बता दें इस Franchise को लेने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे. Franchise मिलने के बाद आप कमीशन के जरिए कमाई कर सकते हैं. यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितनी Kamai कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट

इसके अलावा इस Franchise के लिए आप Post Office का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें और ऑफिशियल Site से ही आवेदन करें. 
कितना तय होता है कमीशन

रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपये
स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपये
100 से 200 रुपये के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपये
200 रुपये से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपये
हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा बुकिंग पर 20 % अतिरिक्‍त कमीशन
पोस्‍टेज स्‍टांप, पोस्‍टल स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल Ammount का 5 %
रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर Postal डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 %

click here to join our whatsapp group