logo

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बचेगा मोटा टैक्स का पैसा, जानिए कैसे ?

पोस्ट ऑफिस नेक बंपर स्कीम निकाली है जिससे आप मोटा टैक्स का पैसा बचा सकते हैं लेकिन आपको निवेश करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं
 
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बचेगा मोटा टैक्स का पैसा, जानिए कैसे ?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अगर आप पैसे को 5 साल की इस स्‍कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े कुछ रुल्स को समझ लेना चाहिए.

5 साल से पहले सिर्फ इन Condition में निकासी

अगर आप NSC में 5 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं तो इसे 5 साल से पहले नहीं निकाल सकते  न ही इसमें कोई पार्शियल विड्रॉल हो सकता है. प्रीमैच्‍योर विड्रॉल की सुविधा आपको सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी जैसे Account Holder की मृत्‍यु की स्थिति में, जॉइंट Account में किसी एक Account Holder या सभी Account होल्‍डर्स की मृत्‍यु की स्थिति में, अदालत की ओर से आदेश जारी होने पर या जब्तीकरण की प्रक्रिया में, सिर्फ गजटेड अफसर द्वारा इसे भुनाया जा सकता है.

7.7 % मिल रहा है इंटरेस्ट 

NSC में मौजूदा समय में 7.7 % इंटरेस्ट मिल रहा है. इंटरेस्ट की गणना Years आधार पर होती है. हालांकि पैसे का भुगतान आपको मैच्‍योरिटी पर होता है. अगर आप पैसे को 5 साल की इस Skim में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े कुछ नियम को समझ लेना चाहिए.

मैच्‍योरिटी के बाद भी पैसे नहीं निकले तो

अगर 5 साल बाद NSC मैच्‍योर हो जाती है, लेकिन फिर भी आप इसको नहीं भुनाते हैं, तो ये अपने आप Renew नहीं होती है. इस Condition में मैच्‍योरिटी के बाद की Time Period में आपको NSC पर सामान्य Saving Account के हिसाब से Interest दिया जाता है और भी सिर्फ अगले 2 Year तक ही दिया जा सकता है.