Alakh Pandey Wedding: फिजिक्सवाला फाउंडर अलख पांडे ने 22 फरवरी को कर ली शादी,दुल्हनिया हैं बेहद खूबसूरत
Haryana Update: यूट्यूब पर अपनी टीचिंग से धूम मचाने वालें फिजिक्सवाला (Physicswallah) के फाउंडर अलख पांडे ने 22 फरवरी को शादी कर ली है। अपनी मंगेतर शिवानी दुबे के साथ सात फेरे लिए पिछले साल उन्होंने सगाई की थी इस साल उन्होंने शादी कर ली है।
अलख पांडे Alakh Pandey और शिवानी दुबे की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शिवानी-पेशे से पत्रकार हैं
इन फोटोज पर फैंन्स के लाइक्स कमेंट और रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें, शिवानी ने मीडिया की पढ़ाई की है और पेशे से पत्रकार हैं. वे फिजिक्सवाला नाम से मशहूर हैं औऱ आज की तारीख में 21 ऑफलाइन कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
फिजिक्स-वाला को कौन नहीं जानता
फिजिक्स वाला के नाम से आज के समय सभी लोग परिचित हैं. आज उन्हें कौन नहीं जानता, फिजिक्ल वाला भारत का 101वां यूनिकॉर्न है जिसकी शुरुआत 100 मिलियन डॉलर फंडिंग मिलने के बाद हुई।
यूट्यूब-चैनल से हुई थी शुरुआत
फिजिक्स वाला की शुरुआत अलख पांडे ने साल 2014 में एक यूट्यूब चैनल के जरिए की थी, आज के सम. में इस कंपनी की कुल वैल्यूएशन 1 बिलियन Physicswallah Total Valuation डॉलर हो गई है।
संघर्षों-से भरा रहा अलख पांडे
अलख पांडे का जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है. 6वीं में थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद उनके परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई थी. अलख ने कक्षा 8 में रहते हुए ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।
कानपुर-के एक इंजीनियरिंग कॉलेज
अलख पांडे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी. पढ़ाने के पैशन को उन्होंने जारी रखा और एक कोचिंग सेंटर के साथ जुड़कर बच्चों को पढ़ाने लगें।