logo

Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले हर व्यक्ति को पता होनी चाहिए ये बातें

अगर आप कोई पैसों की जरूरत पड़ गई है और आप बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है दरअसल पर्सनल लोन लेने से पहले आपको बैंक के कुछ नियमों और शर्तों के बारे में जरूर पता होना चाहिए जानते हैं विस्तारसे
 
Personal Loan : पर्सनल लोन लेने से पहले हर व्यक्ति को पता होनी चाहिए ये बातें

Haryana Update : Personal loan के लिए अप्लाई करना बहुत आसान है. घर बैठे Online आप Personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे बताए गए स्टेप की मदद से Online Personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Loan की अवधि तय करें

अपनी जरूरत के हिसाब से Loan की अवधि को चुनें. इस बात का खास ख्याल रखें कि लंबी अवधि का चुनाव करने पर भले ही आपको Monthly पेमेंट कम देना पड़े लेकिन ओवरऑल इंटरेस्ट कॉस्ट ज्यादा चुकानी पड़ सकती है.

एप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद सबमिट करें

फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को ध्यान से रिव्यू करें. अपनी एप्लिकेशन को सब्मिट करने से पहले Loan के टर्म और कंडीशन की दोबारा जांच कर लें. कुछ बैंक आपकी दी गई जानकारी को वेरीफाई करने के लिए सपोर्टिंग Document को अपलोड करने की मांग भी कर सकते हैं.

अप्रूवल मिलने का इंतजार करें

आप जब अपनी एप्लीकेशन सब्मिट कर देते हैं, उसके बाद लेंडर आपने जो इंफॉर्मेशन दी है उसे रिव्यू करेगा और फिर उसके आधार पर आपको Loan देना है या नहीं, का निर्णय लेगा. लेंडर की पॉलिसी के आधार पर इस पूरे प्रोसेस में कुछ मिनटों से लेकर कुछ दिनों तक का समय लग सकता है.


Loan लेने से पहले कर लें थोड़ी रिसर्च
अलग-अलग लैंडर का रेट ऑफ इंटरेस्ट, रीपेमेंट टर्म, प्रोसेसिंग चार्ज और Loan की अवधि अलग-अलग होती है. इसलिए Loan के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट की Loan देने की शर्तों और दूसरे नियमों सहित तमाम फैक्टर्स की तुलना कर लेनी चाहिए. उसके बाद आपकी जरूरत के हिसाब से जो लैंडर आपको बेहतर लगे उसका चुनाव करना चाहिए.

एलिजिबिलिटी करें चेक

एक बार जब आप लेंडर को सिलेक्ट कर लें, उसके बाद उनका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अच्छी तरह से रिव्यू करें. इस क्राइटेरिया में फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम, जॉब की स्थिति और रेसिडेंसी जैसे फैक्टर को रिव्यू करते हैं.

Document तैयार करें

Loan के लिए आवेदन करने से पहले सभी जरूरी Document को रेडी कर लें, जिनमें अक्सर आइडेंटिफिकेशन प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट) और टैक्स रिटर्न जैसे डॉक्युमेंट शामिल होते हैं.

एप्लिकेशन फॉर्म भरें

एक बार सभी जरूरी Document कलेक्ट करने के बाद, जिस बैंक से Loan लेना है उसकी वेबसाइट पर जाएं और Online फॉर्म भरने के लिए दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें. आपसे आपका नाम, पता, जन्म तिथि, सोशल सिक्योरिटी नंबर, जॉब की डिटेल, इनकम और वह रकम जो आप Loan लेना चाहते हैं, जैसी जानकारियां प्रोवाइड करने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में भी जानकारी देनी होगी, जिसमें आपकी संपत्ति, लायबिलिटी और मौजूदा Loan अगर कोई है तो शामिल होता है.

Fund आपके बैंक अकाउंट में होगा रिफ्लेक्ट

एक बार जब आप बैंक का Loan ऑफर स्वीकार कर लेते हैं, तो Fund आमतौर पर लेंडर के प्रोसेसिंग टाइम के मुताबिक कुछ दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.

Loan की किस्त समय पर भरें

लेट फीस और अपने क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट से बचने के लिए Loan एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक समय पर Loan की किस्त भरें.

बैंक का ऑफर

आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने पर आपको एक ऑफर रिसीव होगा जिसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट, Loan टर्म, रीपेमेंट शेड्यूल और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी दी गई होगी. ऑफर स्वीकार करने से पहले इन सभी टर्म को ध्यान से रिव्यू कर लें.

साइन करके Loan स्वीकार करें

यदि आप सभी टर्म यानी शर्तों से संतुष्ट हैं, तो आप Loan प्रोसेस को पूरा करने के लिए एग्रीमेंट पर इलेक्ट्रॉनिकली साइन करके Loan ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं.

click here to join our whatsapp group