logo

रेल में सफर करने वाले लोगों को जरूर जाननी चाहिए ये बातें

अगर आप भी रेलवे में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है 1 अप्रैल से रेलवे ने जनरल टिकट की पेमेंट को लेकर नया अपडेट सामने लाया है जानिए डिटेल में
 
रेल में सफर करने वाले लोगों को जरूर जाननी चाहिए ये बातें

Haryana Update : Train से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. नए वित्त वर्ष के शुरुआत के साथ ही Railway ने रेल यात्रियों को तोहफा दिया है. Railway के ऐलान के साथ ही अब General Ticket की Booking आसान हो गई है. 1 अप्रैल से Railway ने General Ticket की Payment को लेकर नया नियम जारी किया है. Railway के इस फैसले से General Ticket के साथ सफर करने वाले लाखों रेल यात्रियों को आसानी होगी.

Railway Ticket Booking में राहत- 

रेल यात्रियों को आज से General Ticket Booking में आसानी होगी. Ticket Payment के लिए आपको कैश या छुट्टे का झंझट नहीं होगा. आप आसानी से यूपीआई की मदद से Ticket खरीद सकेंगे. 1 अप्रैल से Railway General Ticket की Payment के लिए भी डिजिटल QR कोड को मंजूरी दे दी है. यात्री UPI के जरिए General Ticket खरीद सकेंगे. देश के कई Railway स्टेशनों पर इसकी शुरुआत हो चुकी है.

क्या होगा फायदा-

अलग-अलग चरणों में इसे हर Railway स्टेशन पर शुरू कर दिया जाएगा. लोगों को General Ticket Booking में लंबी कतार और भीड़ से निजात दिलाने के लिए Railway ने यह पहल की है. Railway स्टेशनों पर अनारक्षित Ticket काउंटरों पर स्कैनिंग के जरिए आप ऑनलाइन Ticket की Booking कर सकेंगे.


आप गूगलपे, फोनपे जैसे यूपीआई ऐप की मदद से आसानी से टिकटों की Booking कर सकेंगे. डिजिटल Payment को बढ़ावा देने के लिए Railway ये शुरुआत की है. लोगों को यूपीआई की मदद से General Ticket खरीदने में जहां आसानी होगी तो वहीं Ticket काउंटर पर मौजूद रेल कर्मचारी को भी कैश और छुट्टे की गिनती के झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी.

click here to join our whatsapp group