logo

Haryana : इस जिले में लोग पी गए 669 करोड़ रुपये की शराब! शौकीनों की बढ़ी संख्या

Haryana :हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शराब के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से शराब के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई।
 
इस जिले में लोग पी गए 669 करोड़ रुपये की शराब
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शराब के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से शराब के दामों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में शराब बिक्री का लक्ष्य 813 करोड़ 56 लाख रुपये दिया गया है, लेकिन छह महीने बाद आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल हो चुका है। फरीदाबाद जिले में 12 जनवरी से ठेके शुरू हुए थे। 6 महीने बाद शराब की बिक्री से 669 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल 12 जून 2025 से पहले सरकार को फरीदाबाद जिले से लक्ष्य से ज्यादा राजस्व मिलेगा।

बिक्री में इजाफा-
मिली जानकारी के अनुसार सरकार हर साल नई आबकारी नीति लागू कर आबकारी शुल्क में भी बढ़ोतरी करती है। विभाग की मानें तो 2024-25 में सरकार ने शराब बिक्री के लिए 813 करोड़ 56 लाख रुपये का लक्ष्य दिया है। जानकारी के अनुसार नई नीति के तहत व्हिस्की का रेट 75 प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 100 प्रूफ लीटर कर दिया गया है। वहीं बीयर का रेट 50 प्रति ब्लॉक लीटर से बढ़ाकर 65 प्रति ब्लॉक लीटर, वाइन का रेट 75 प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 85 ब्लॉक लीटर कर दिया गया है। हरियाणा न्यूज यानी विदेशी शराब, बीयर और वाइन के रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद लोगों में शराब का क्रेज कम होने की बजाय बढ़ गया है। जिले में कुल 115 जोन हैं। हर जोन में दो शराब ठेके हैं।

आधे से ज्यादा लक्ष्य पूरा-
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 230 शराब ठेकों से इस साल 6 महीने के अंदर आधे से ज्यादा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों की मानें तो 12 जून 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक कुल 669 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अभी 6 महीने बाकी हैं, इसलिए उम्मीद है कि लक्ष्य से ज्यादा शराब बिकेगी। जानकारी के अनुसार इन 6 महीनों में 59 लाख 59 हजार 909 प्रूफ लीटर देशी शराब बिकी। वहीं, भारत में निर्मित 72 लाख 23 हजार 184 प्रूफ लीटर विदेशी शराब बिकी। इसी तरह, आयातित शराब यानी विदेश से शराब की बिक्री भी 8 लाख 42 हजार 545 प्रूफ लीटर तक पहुंच गई है।

पीने वालों की बढ़ रही संख्यादिल्ली से नजदीक होने के कारण फरीदाबाद में शराब पीने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे हरियाणा सरकार को मोटा मुनाफा हो रहा है। वर्ष 2022-23 के आंकड़ों पर नजर डालें तो सरकार ने ठेकों से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 471 करोड़ रुपये रखा था, जबकि आय उससे कहीं ज्यादा 558 करोड़ रुपये हुई। जानकारी के अनुसार, इसी तरह वर्ष 2023-24 में 760 करोड़ रुपये के लक्ष्य से 922 करोड़ रुपये अधिक की बिक्री हुई। इसी तरह इस वर्ष भी बिक्री अधिक रहने की उम्मीद है।।