किस्मत वालों को ही दिखती है सपनों में यह चीज
Haryana Update : चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हो, Dream हर कोई देखता है और हिन्दू धर्म में स्वप्न शास्त्र नाम की एक किताब से इन Dream के मतलब के बारे में पता चलता हैं | स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के Dream में कई बार ऐसी चीजें नजर आती हैं जो उसके जीवन से जुड़ी किसी घटना पर आधरित होती हैं. Dream में कई बार ऐसी चीजें नजर आ जाती हैं जो भविष्य में घटने वाली घटनाओं की ओर संकेत करती हैं.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार Dream में पक्षियों का दिख जाना काफी बहुत शुभ होता है. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि Dream में ये पक्षी कुछ इस तरीके से दिखने चाहिए जो व्यक्ति के लिए बहुत ज्यादा ही शुभ माने जाएंगे. आइए विस्तार में स्वप्न शास्त्र में जानते हैं कि किस किस पक्षी का दिख जाना हमारे लिए बहुत शुभ माना जाता है
तोते को देखना होता है बहुत शुभ
स्वप्न शास्त्र की मानें तो Dream में दो या जोड़े तोते को देखना बहुत शुभ होता है. बतादें कि जोड़े तोते को Dream में देखने का अर्थ है कि व्यक्ति के घर में जल्द ही कोई मेहमान आने वाला होता है.
मोर का दिख जाना होता है बहुत शुभ
DA Hike को लेकर सरकार ने किया अंतिम ऐलान
स्वप्न शास्त्र के अनुसार Dream में मोर देखना काफी बहुत शुभ होता है. दरअसल Dream में मोर देखने का अर्थ है कि व्यक्ति के जीवन में सुख और संपन्नता आने वाली है. इतना ही नहीं यह भविष्य में बड़ी उपलब्धि की ओर भी इशारा करती है. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि Dream में सफेद मोर को ही देखना बहुत शुभ मानते हैं.
हंसों को ऐसा दिख जाना होता है बहुत शुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार Dream में हंसों के जोड़े को दिख जाना काफी बहुत शुभ माना गया है. या फिर हंसों को पानी में तैरते देखना या फिर उन्हें दाना खिलाते देखना भी काफी बहुत शुभ माना गया है. बता दें कि हंसों के ऐसे प्रकार को देखना मांगलिक कार्य या फिर धन लाभ की ओर संकेत करता है. इसलिए स्वप्न शास्त्र के अनुसार Dream में ऐसे पक्षी नजर आए तो समझ जाए कि आपके भाग्य खुलने वाले हैं.