logo

Numerology : इस डेट ऑफ बर्थ वाले लोग प्यार में नहीं होते भाग्यशाली, जानिए क्यों ?

अगर आपकी भी डेट ऑफ बर्थ यह है तो यह आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है इस डेट ऑफ बर्थ वाले लोगों को प्यार में कभी भी सफलता नहीं मिलती और इनमें दो शादियां होने का संकेत होता है जाने विस्तार से
 
Numerology ​​​​​​​: इस डेट ऑफ बर्थ वाले लोग प्यार में नहीं होते भाग्यशाली, जानिए क्यों ?

Haryana Update : सनातन धर्म में इंसान  की कुंडली के साथ ही कई चीजें ऐसी होती हैं जिनसे उसके बारे में Knowladge प्राप्त कर सकते हैं. इंसान  के बारे में हस्तरेखा शास्त्र, समुद्र शास्त्र और आदि से जान सकते हैं. इसी प्रकार Number ज्योतिष में मूलांक से भी उसके बारे में काफी कुछ पता कर सकते हैं. जन्म tarikh के जोड़ से इंसान  का मूलांक निकाल सकते हैं किसी का जन्म महीने की 18 tarikh को हुआ है तो उसका मूलांक 1 और 8 को जोड़कर 9 प्राप्त होगा. आज हम आपको ऐसे मूलांक के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें अक्सर Love Life में Dhokha मिलता है. इन लोगों की 2 शादी होती हैं.

मूलांक 3 Number ज्योतिष 

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 tarikh को हुआ हो उसका मूलांक 3 होता है. इन लोगों के स्वामी गृह देव गुरु बृहस्पति ही होते हैं. इन लोगों में कई सारी विशेषताएं भी होती हैं. यह लोग जीवन में खूब नाम के साथ ही पैसा कमाते हैं. इन लोगों को Love के मामले में अक्सर Dhokha मिलता है. इन लोगों को Love में Dhokha मिलने की वजह से इनकी 2 शादियों के योग बनते हैं. चलिए आपको मूलांक 3 के लोगों के बारे में बताते हैं.
 
आसानी से नहीं लेते किसी का एहसान 

यह लोग किसी का अहसान लेना भी पसंद नहीं करते हैं. इन्हें किसी के आगे झूकना पंसद नहीं होता है. रिश्ते में दखंलअंदाजी भी बिल्कुल पसंद नहीं होती है. यह भी इनके रिश्ते टूटने की वजह बनती है. इन्हें किसी का एहसान लेना भी पसंद नहीं होता है.

Love में नहीं मिलती सफलता

ये लोग बहुत ही मेहनती और साहस प्रवृति के होते हैं. हालांकि प्रेम संबंधों में इन्हें सफलता भी नहीं मिलती हैं. इनके रिश्ते ज्यादा लंबे भी नहीं चलते हैं. अगर इनका relation चलता भी है तो इनका जीवनसाथी के साथ हमेशा मनमुटाव भी बना रहता है. कई बार यहीं मनमुटाव बढ़ जाने पर इनका रिश्ता भी टूट जाता है. इसी वजह से इनके दूसरी शादी के भी योग भी बनते हैं.

click here to join our whatsapp group