NPS 2025 : इस तारीख से लागू होगी UPS पेंशन स्कीम, जानिए सरकार का मूड
Pension Scheme 2025 : फरवरी में आम बजट पेश होने वाला है साथ ही नई पेंशन स्कीम भी लागू होने वाली है अगर आप भी कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है फटाफट जानिए पेंशन से जुड़ी यह खबर

Haryana Update : सरकारी Karmchariyon के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बजट से पहले सरकार ने Karmchariyon के लिए एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सरकारी Karmchariyon को रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल तौर पर मजबूत करने के लिए एक NPS लागू करने जा रही है।
बता दें कि इस NPS को पुरानी Pension योजना और NPS के फायदों को जोड़कर बनाया गया है। यानी अब रिटायरमेंट के बाद Karmchariyon को अधिक लाभ मिलेगा। NPS को “यूनिफाइड Pension योजना” नाम दिया गया है और इसे 1 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा। ऐसे में अब Karmchariyon कुछ सवालें के जवाब ढूंढ़ रहे हैं उनका सवाल है कि उन्हें Pension और ग्रेच्युटी का कितना लाभ मिलेगा।
अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो जानकारी के लिए बता दें कि इस NPS यानी “Unified Pension Scheme ” का लाभ सिर्फ उन Karmchariyon को मिलेगा जिन्होंने 1 जनवरी साल 2004 या उसके बाद जॉब को शुरू की है।
जानिये कैसे और किन Karmchariyon को मिलेगा NPS का लाभ -
केंद्र सरकार ने Karmchariyon के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए Unified Pension Scheme को डिजाइन किया है। इसमें कर्मचारी अपनी बेसिक Salary और DA का 10 % योगदान देंगे, जबकि सरकार इससे अधिक यानी 18.5 % योगदान करेगी। इसके अलावा, सरकार एक अलग पूल्ड कॉर्पस के लिए अतिरिक्त 8.5 % का योगदान करेगी।
बता दें कि केंद्र के 23 लाख सरकारी Karmchariyon को NPS का लाभ मिलेगा। जिसके तहत Karmchariyon 12 महीनों की एवरेज बेसिक Salary का 50 % हिस्सा रिटायरमेंट के बाद आजीवन दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए Karmchariyon को कम से कम 25 साल तक सेवा देनी होगी। यदि कर्मचारी की मौत हो जाती है तो परिवार के किसी सदस्य को इस कर्मचारी की Pension का 60 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा। अगर कर्मचारी ने 10 साल या इससे कम सेवा दी है तो उसे 10 हजार रुपये देने का कानून है।
जान लें NPS की खास बातें -
Pension की गारंटी - रिटायरमेंट के बाद कर्मचारि की पिछले 12 महीनों की एवरेज बेसिक Salary का 50 % हिस्सा Pension के रूप में दिया जाएगा।
Pension में होगा इजाफा - रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली Pension को महंगाई के हिसाब से समय समय पर बढ़ाया जाएगा।
फैमिली Pension - यदि इस दौरान कर्मचारी की मौत हो जाती है तो परिवार के किसी सदस्य को Pension का 60 % हिस्से का लाभ मिलेगा।
रिटायरमेंट बेनिफिट्स : रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी के साथ एकमुश्त रकम दी जाएगी।
न्यूनतम Pension - अगर किसी कर्मचारी ने 10 साल या उससे भी कम समय के लिए जॉब की है तो उसे 10,000 महीना Pension की गारंटी है।
स्वैच्छिक रिटायरमेंट का विकल्प - 25 साल की नौकरी के बाद, आप स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले सकते हैं। आपकी Pension उस उम्र से शुरू होगी, जब आप सामान्य रिटायरमेंट की उम्र में पहुंचते।
8th Pay Commission : कर्मचारियों की भरेगी पैसे से जेब, जानिए नई अपडेट
क्या NPS छोड़कर UPS में आ सकते हैं?
अगर आप NPS यानी NPS का लाभ ले रहे हैं तो आपको Unified Pension Scheme का फायदा नहीं मिलेगा। हां, आप NPS को छोड़कर NPS में शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि एक बार Unified Pension Scheme में शिफ्ट होने के बाद आप दोबारा NPS में नहीं आ सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं ट्रांसफर?
Unified Pension Scheme में गारंटीड Pension का लाभ उठाने के लिए Karmchariyon को अपना पूरा NPS फंड UPS में ट्रांसफर करना होगा।
यदि आपका NPS फंड Unified Pension Scheme के लिए तय न्यूनतम राशि से कम है, तो आपको अंतर की रकम खुद भरनी होगी।
यदि आपका फंड तय लिमिट से अधिक है, तो अतिरिक्त राशि आपको वापस मिल जा