Haryana: CM सैनी ने की बच्चों की बल्ले-बल्ले! अब स्कूलो मे मिलेगी ये खास सुविधा

Haryana Update : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब Mid day meal के लिए सब्जियां उगाई जाएंगी। इतना ही नहीं जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है, वहां स्कूल की छत पर गमलों और पॉली बैग में सब्जियां उगाई जाएंगी। किचन गार्डन में उगाई गई हरी सब्जियों का इस्तेमाल स्कूल में बनने वाले Mid day meal में किया जाएगा। इससे Mid day meal का स्वाद और पौष्टिकता बढ़ेगी।
Mid day meal के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। Mid day meal के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार नहीं होने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
देना होगा विशेष ध्यान-
इसके साथ ही किचन की साफ-सफाई और राशन के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना होगा। किचन में मकड़ी, जाले और चूहे नहीं होने चाहिए। सभी रसोइया सह सहायक यूनिफॉर्म में मौजूद रहेंगे और अनाज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सूखे दूध के पैकेटों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कमी मिलने पर होगी कार्रवाई-
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि Mid day meal का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में होना अनिवार्य है। ऑनलाइन विद्यार्थियों की संख्या भी रजिस्टर में दर्ज संख्या के बराबर ही होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्कूल मुखिया व Mid day meal इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।