logo

Nita अंबानी पीती है इतने lakh का पानी, किसी के जीवन भर की होती होगी Salary

Most Expensive Water: पीने का पानी (Drinking Water) भी सामान्य नहीं है, कोई बिसलेरी का पानी पीता है, कोई ऑरो का पानी पीता है, एक बहुत धनी और प्रसिद्ध उद्योगपति की पत्नी नीता अंबानी यही पानी पीती हैं।

 
Nita अंबानी पीती है इतने lakh का पानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Expensive Water, Haryana Update : आज के समय में पानी एक लिक्विड होने के साथ-साथ लग्जरी आइटम के तौर पर भी जाना जाता है, महंगा पानी पीना आज के समय में स्टेटस सिंबल के तौर पर जाना जाता है। देश के सबसे बड़े उद्योगपति की पत्नी नीता अंबानी की बात करें तो वो दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं, उनके पास कीमती चीजों के साथ-साथ लग्जरी पानी की बोतलें भी हैं।

नीता अंबानी के पानी की कीमत (The price of Neeta Ambani's water) -
नीता अंबानी (Mukesh Ambani Wife) के पास जितनी भी चीजें हैं वो सभी बेहद महंगी हैं, वो अपनी गजब की लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं, उनके पास लाखों-करोड़ों के कपड़े और ज्वैलरी हैं और इन सबके अलावा नीता जी के पानी की कीमत भी आपको हैरान कर देगी, नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं।

इस बोतल में पीती हैं पानी-
ज्यादातर लोग नल या बोतल का पानी पीते हैं लेकिन जानकारी के मुताबिक करोड़ों की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) बेहद खास पानी पीती हैं जिसकी कीमत लाखों में है। नीता अंबानी जो पानी पीती हैं उसे दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है, जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि नीता जी सोने की बोतल में आलीशान पानी पीती हैं और उनकी ये सोने की बोतल 750 एमएल की है. इस बोतल की कीमत की बात करें तो ये करीब 49 लाख रुपये है. 

24 कैरेट सोने से बनी है ये बोतल- 
जानकारों के मुताबिक ये सोने की बोतल 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) से बनी है और इस बोतल का नाम एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी है. यहां तक ​​कहा जाता है कि करोड़ों की मालकिन (Crorepati )नीता अंबानी कोई सादा पानी नहीं बल्कि फ्रांस और फिजी से लाया गया झरने का पानी पीती हैं और कभी-कभी वो ग्लेशियर का साफ पानी पीती हैं जिसमें 5 ग्राम सोना भी मिला होता है. जानिए पूरी सच्चाई ऐसे में आपको बता दें कि भले ही ये दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है लेकिन नीता जी इसका पानी नहीं पीती हैं. नीता जी के पास 1.5 करोड़ के चाय के कप जरूर हैं, जिसकी वजह से लोग पानी की बोतल वाली बात को सच मान रहे हैं। यह साफ हो गया है कि इस बोतल से पानी पीते हुए नीता जी की फोटो एडिट की गई है।