New Pay Commission : फिटमेंट फैक्टर पर लगी मुहर, इतनी बढ़ेगी सैलरी
New Pay Commission : नई पे कमीशन में फिटमेंट फैक्टर को लेकर बड़ी अपडेट आई है। सरकार ने फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से बेसिक सैलरी में सीधा असर पड़ेगा और कुल वेतन में बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से सैलरी में 20% से 25% तक बढ़ोतरी हो सकती है। जानें इस फैसले से कर्मचारियों को कितना फायदा मिलेगा।

Haryana Update : केंद्र Sarkar ने जनवरी माह में 8th Pay Commission के गठन का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद से ही Karmchariyo के बीच इसके तहत बढ़ाए जाने वाले वेतन पर लागू होने वाले Fitment Factor को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं।
ऐसे में केंद्र Sarkar ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Sarkar 8th Pay Commission के तहत Karmchariyo के लिए कितना Fitment Factor बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा Karmchariyo की वेतन को भी 1 तारीख से बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है।
Sarkar को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट-
Sarkar की ओर से 8th Pay Commission को अधिकारिक मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के ऐलान के साथ Karmchariyo में वेतन बढ़ोतरी को लेकर तमाम अटकलों और अफवाहों पर रोक लग गई है। इसके बाद अब सरकारी Karmchariyo और पेंशनर्स को यह देखना होगा कि आयोग के लिए शर्तों को कब तक तय किया जाएगा।
हालांकि कहा जा रहा है कि नया Pay Commission गठित होते ही अपनी रिपोर्ट को भी जल्द ही Sarkar को सौंपेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि Sarkar 8th Pay Commission को रिपोर्ट जमा करने के लिए 12 महीने का समय दे सकती है।
इन तारीखों तक पूरी होंगी ये प्रक्रियाएं -
केंद्र Sarkar द्वारा 15 फरवरी 2025 को 8th Pay Commission का आधिकारिक गठन किया जा सकता है। अधिकारिक गठन हो जाने के बाद Pay Commission के सदस्यों के द्वारा नवंबर 2025 को 8th Pay Commission की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा सकता और Sarkar को सौंपा जा सकता है।
रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद दिसंबर 2025 को Sarkar 8th Pay Commission की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी जिसके बाद इसे आगे की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। इन सभी कार्यों के पूरा हो जाने के बाद Sarkar जनवरी 2026 में 8th Pay Commission की सिफारिशों को लागू कर सकती है। इसके कारण सरकारी Karmchariyo और पेंशनर्स को नए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। माना जा रहा है कि Fitment Factor निर्धारित कर लिया गया है।
पिछले वेतन आयोगों के तहत हुए थे ये बदलाव-
Pay Commission अनुमानित वेतन वृद्धि
2nd Pay Commission 14.20 %
3rd Pay Commission 20.60 %
4th Pay Commission 27.60 %
5th Pay Commission 31.00 %
6th Pay Commission 54.00 %
7th Pay Commission 14.27 %
कुल औसत वृद्धि 27 %
कर्मचारी कर रहे यह इंतजार-
अगर पिछले वेतन आयोगों को देखें तो इसके तहत औसत रूप से वेतन वृद्धि 27 % रही है। 7th Pay Commission में वृद्धि सिर्फ 14.27 % ही थी, इसकी वजह से Karmchariyo को निराशा का सामना करना पड़ा था। अब केंद्र Sarkar 8th Pay Commission के गठन का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में Karmchariyo को Pay Commission के तहत होने वाली वृद्धि का बेसब्री से इंतजार है।
Income Tax : नौकरीपेशा वालों को मिली राहत, बजट 2025 में हुए ये बदलाव
8th Pay Commission के तहत इतना डीए बढ़ने की संभावना-
केंद्र Sarkar की ओर से Karmchariyo को अभी 53 % के हिसाब से डीए दिया जा रहा है। इस डीए में अभी 7th Pay Commission के तहत 2 वृद्धि होनी बाकी है। इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि 8th Pay Commission की शुरुआत में ही Karmchariyo की डीए 60 % से लेकर 62 % तक हो सकता है।
संभावनाएं अनुमानित डीए संभावित वेतन वृद्धि
अधिक अपेक्षा 62 % 24 %
निम्न अपेक्षा 60 % 12 %
सामान्य अपेक्षा 61 % 18 %
इतना होगा Fitment Factor -
उम्मीद है कि Sarkar की ओर से Karmchariyo का वेतन 18 % से लेकर 24 % बढ़ाया जाएगा। अगर 24 % की वृद्धि हो जाती है, तो इसकी वजह से Fitment Factor भी 2.50 से अधिक रह सकता है। वहीं अगर Sarkar सिर्फ 12 % की ही वृद्धि करती है तो इसकी वजह ये Karmchariyo को जारदार झटका लग सकता है। ऐसे में Fitment Factor 2 % से नीचे भी हो सकता है। हालांकि अभी यह Sarkar द्वारा तय किया जाना बाकी है, इस बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इनको मिलेगा लाभ-
केंद्र Sarkar ने 16 जनवरी 2025 को केंद्र Sarkar के Karmchariyo के लिए 8th कें Pay Commission के गठन करने का ऐलान कर दिया था। इस Pay Commission का प्रस्ताव प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल में रखा गया था। इस मिटिंग में Sarkar ने 8th Pay Commission को अपनी मंजूरी दे दी थी। इसके कारण सरकारी Karmchariyo और पेंशनर्स को भी काफी लाभ होने की उम्मीद जगी है। अब Karmchariyo का मानना है कि Sarkar जल्द ही इस पर कोई अहम फैसला सुनाने वाली है।