logo

ITR File करते समय कभी ना करें यह गलतियां, वरना पछताओगे

वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है ऐसे में आईटीआर फाइल करने की तारीख भी करीब आ रही है लोग जल्दी-जल्दी में आईटीआर फाइल करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं जिनके कारण उनके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ जाता है अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको यह काम जरुर करना चाहिए
 
ITR File करते समय कभी ना करें यह गलतियां, वरना पछताओगे

Haryana Update : कई लोग अपना Tax समय पर भरते हैं। उनके सभी दस्तावेज भी दुरुस्त होते हैं। फिर भी उनके पास Income Tax Department का नोटिस आ जाता है। पिछले दिनों भी खबर आई थी कि Tax विभाग ने कई लोगों को नोटिस भेजा है। आइए जानते हैं कि आपके पास Income Tax Department का नोटिस किस वजह से आ सकता है और आप किन बातों का ध्यान रखकर नोटिस से बच सकते हैं।

छूट के लिए फर्जीवाड़ा न करें

कुछ लोग Tax छूट लेने के लिए फर्जीवाड़ा करते हैं। झूठे दान, बच्‍चों की फर्जी स्कूल फीस और फर्जी किराये की रसीदों का सहारा लेते हैं। लेकिन, ऐसे लोग Income Tax Department की नजर में आ जाते हैं। इसलिए भूलकर भी अपने ITR में फर्जीवाड़ा ना करें।

स्पेलिंग मिस्टेक का रखें ध्यान

Income Tax Return File करके सभी चीजों को दोबारा से जांचना चाहिए। कोशिश रहे कि जाने या फिर अनजाने में कोई गलती ना हो। खासकर, Name और पते जैसी चीजों में स्पेलिंग मिस्टेक का ध्यान रखना चाहिए। ये जानकारियां आपके PAN, आधार और ITR में एक जैसी होनी चाहिए।

सभी कमाई की जानकारी दें

सभी करदाताओं को अपने Tax अपने Tax स्लैब के हिसाब से ही Return File करना चाहिए। आमदनी से जुड़ी सभी डिटेल देनी चाहिए। इसमें निवेश और ब्याज वाली कमाई भी शामिल हैं। कमाई का कोई जरिया छिपाने पर Income Tax Department का नोटिस आ सकता है।

विदेश की Property के बारे में बताएं

आपको अपनी Property से जुड़ी सभी जानकारियां भी साझा करनी चाहिए। अगर आपके पास विदेश में भी कोई Property है, तो उसका भी Return File करते वक्त जिक्र करना चाहिए। अगर उससे कोई आमदनी मिल रही है, तो उसके बारे में भी बता दें।

प्रोफेशनल से File कराएं ITR

अगर ITR भरते समय बारीक गलतियों से बचना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि इसे किसी प्रोफेशनल से ही File करवाएं। ऐसे में उन छोटी-मोटी गलतियों की गुंजाइश भी खत्म हो जाएगी, जो बाद में आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती हैं।
 

click here to join our whatsapp group