NDA 2024 Bharti: नेशनल डिफेंस एकेडमी में निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
Haryana Update, New Delhi: NDA Recruitment 2024: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खडकवासला, पुणे में नौकरी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए एनडीए ने ग्रुप सी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एनडीए लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, कुक, मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑफिस और ट्रेनिंग सहित अन्य पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट nda.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एनडीए भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनडीए में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 198 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आपका भी मन इन पदों पर काम करने का है, तो दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनडीए में होगी इन पदों पर बहाली
लोअर डिविजन क्लर्क-16 पद
आशुलिपिक जीडीई-II-01 पद
ड्राफ्ट्समैन-02 पद
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट-II-01 पद
रसोइया-14 पद
कंपोजिटर-कम-प्रिंटर-01 पद
सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी)-03 पद
बढ़ई-02 पद
फायरमैन-02 पद
टीए-बेकर एवं हलवाई-01 पद
टीए-साइकिल रिपेयरर-02 पद
टीए-प्रिंटिंग मशीन ऑप्ट्र-01 पद
टीए-बूट रिपेयरर-01 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ ऑफिस एवं ट्रेनिंग-151 पद
एनडीए में नौकरी पाने की आयुसीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
एनडीए में नौकरी पाने की योग्यता
एमटीएस- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष होना चाहिए और उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से सफाईवाला/ग्रूम (घोड़ों और अस्तबलों की सफाई)/कैडेट अर्दली/फेटिगमैन/मसालची/मेस वेटर/ के ड्यूटी का पालन करना होगा.
एनडीए में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.