logo

Mausam Update : ठंड के साथ इन राज्यो में होगी बारिश, यूपी, हरियाणा और दिल्ली...

मौसम विभाग ने हाल ही में मौसम को देखते हुए नया अपडेट जारी किया है मौसम विभाग ने राजस्थान यूपी दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी बताई है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किन-किन राज्यों में और कहां-कहां बारिश होगी तो जानिए नीचे पूरी डिटेल

 
Mausam Update : ठंड के साथ इन राज्यो में होगी बारिश, यूपी, हरियाणा और दिल्ली...

Haryana Update : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घने Kohre और Thand का कहर जारी है। वहीं Delhi और उत्तर प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है। Mausam विभाग के अनुसार, घने Kohre और शीतलहर की वजह से आने वाले दिनों में Thand बढ़ने वाली है। Mausam विभाग ने Delhi और UP के इलाकों के लिए अगले दो दिनों तक घने से घने Kohre और ठंडी हवाएं चलने का Alrt जारी किया है।


अनुमान है कि Delhi में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। 10 जनवरी को घने Kohre की वजह से ऑरेंज Alrt जारी किया गया है। उत्तर-पश्चिमी की ओर से आने वाली ठंडी हवाएं ठिठुरन बढ़ा सकती है। वहीं, 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

8th Pay Commission का प्लान हुआ तैयार ! इतनी बढ़ेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश में Thand का कहर - 

उत्तर प्रदेश में ठंडी पछुआ हवाओं और घने Kohre ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राज्य के 50 से ज्यादा जिलों में Cold- Day Alrt और 30 जिलों में घने Kohre का ऑरेंज Alrt जारी किया गया है। लखनऊ में 8 जनवरी को हल्की धूप खिली थी, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाने से Thand का असर फिर दिखा। 
Mausam विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4  दिनों तक घना कोहरा और हाड़ कंपकंपाने वाली Thand पड़ने की संभावना है। Mausam विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने से Thand और बढ़ेगी। 

 

राजस्थान में कैसा रहेगा Mausam - 


राजस्थान में सर्दी कहर ढाह रही है। फतेहपुर आज सबसे ठंडा रहा है। यहां  तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने  के कारण राज्य के कई इलाकों में हल्की व तेज भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में तापमान में कमी आ सकती है। जिससे घना कोहरा और Thand परेशानी बढ़ा सकते हैं। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में  10 और 12 जनवरी को बारिश और घने Kohre का भी Alrt जारी किया गया है।


वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शाहजहांपुर समेत 30 जिलों में घना कोहरा छाने का अनुमान है, इसके अलावा कई जिलों में Cold- Day Alrt जारी किया है, जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, कानपुर समेत 50 से ज्यादा जिलों में भीषण Thand का अनुमान है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now