logo

Lok Sabha Election 2024: इस बार देश में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, जानिए ईस्ट से वेस्ट की सभी सीटों का हाल

चुनाव आयोग के द्वारा आज लोकसभा के चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही सात चरणों में चुनावों को संपन्न किया जाएगा. अलग-अलग राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 

 
 इस बार देश में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, जानिए ईस्ट से वेस्ट की सभी सीटों का हाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Delhi: देश में 18वीं लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो चुकी है. कुल 7 चरणों में चुनाव को संपन्न करवाया जाएगा. चुनाव आयोग की मानें को आज से लोकसभा के चुनावों का बिगुल बज गया है.

 देश भर में सात चरण में लोकसभा चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में 25 लोकसभा सीटों पर पहले और दूसरे चरण में चुनाव होगा, जबकि असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरण में चुनाव होगा. 2019 में नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की थी. 

निर्वाचन आयोग ने चुनावों का ऐलान करते हुए बताया कि नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों में पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा, जबकि असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होगा, लेकिन ज्यादातर नॉर्थ ईस्ट में दूसरे चरण में ही चुनाव को पूरा कर लिया जाएगा. 

असम

असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं. इन तीन में साल 2024 के लोकसभा चुनान में तीन चरणों में मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने असम में 7 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को महज तीन सीटें ही अपने नाम कर पाई थी. बीजेपी-कांग्रेस के एआईयूडीएफ को तीन सीटें और एक सीट पर  निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.  राज्य में कुल 14 लोकसभा सीटों के लिए शुरुआती 3 चरणों में वोट डाले गए थे.

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटें हैं. प्रदेशी की दोनों लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी.

मणिपुर

मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें हैं. इन दोनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. साल 2019 में यहां बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी तो एक सीट पर NPF ने अपना पताका लहराया था.

मेघालय और मिजोरम

मेघालय में लोकसभा की 2 सीटें हैं. प्रदेश की दोनों सीटों पर 19 अप्रैल यानी पहले चरण में मतदान होना है. यहां कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी और एक सीट पर NPP ने जीत हासिल की थी. वहीं. मिजोरम में लोकसभा की एक सीट है. इस सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत दर्ज की थी.

नागलैंड

नागालैंड की एक लोकसभा सीट पर पहले चरण 19 अप्रैल को मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नागलैंड की लोकसभा सीट पर NDPP ने जीत हासिल की थी. 

त्रिपुरा

त्रिपुरा में लोकसभा की 2 सीट है. त्रिपुरा की दो सीटों पर पहले और दूसरे चरण में चुनाव होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी. 
ये भी देखें