logo

किसान भाइयों की हुई मौज, जरूरत पड़ने पर मिलेंगे 5 लाख

KCC News : केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत जरूरत पड़ने पर किसानों को 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को अचानक आने वाली कठिनाइयों से उबारना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। इससे किसानों को खेती के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सकेगी। जानें पूरी डिटेल और कैसे करें आवेदन।

 
किसान भाइयों की हुई मौज, जरूरत पड़ने पर मिलेंगे 5 लाख 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Haryana Update : वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman संसद में अपना आठवां Budget पेश कर रही है, जिसमें उन्होंने विकसित भारत की परिकल्पना पेश की. इसके तहत, Kisano को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए KCC की सीमा को 5 Lakh रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की. यह कदम कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और Kisano को वित्तीय सहारा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.


आपको बता दें अभी तक Kisano को खेती-किसानी के लिए KCC पर केवल 3 Lakh रुपए की Limit मिलती थी. इसके अलावा देश की सुस्त पड़ी इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने के लिए भी देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman कई अहम ऐलान किए है.

कब से बढ़ेगी KCC की लिमिट-

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने Kisano के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. अब Kisano को KCC के द्वारा Loan की सीमा 3 Lakh से बढ़ाकर 5 Lakh रुपए की गई है. यह फैसला Budget 2025 में लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि Kisano को जल्द ही इस नई बढ़ी हुई Loan Limit का लाभ मिलेगा.


कहां खर्च कर सकते है KCC Loan का पैसा?

KCC पर Kisano को बहुत सस्ती Byaz दर पर Loan दिया जाता है. ये Loan Kisano को खेती-किसानी करने के लिए दिया जाता है. ऐसे में Kisan KCC की Limit को खेती के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशक और DAP खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं. आपको बता दें देश में बड़ी संख्या में छोटे Kisan है, जिस वजह से उनके पास खेती करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता. इसलिए सरकार ने Kisano की मदद करने के लिए KCC Scheme शुरू की थी.

Income Tax : नौकरीपेशा वालों को मिली राहत, बजट 2025 में हुए ये बदलाव

कब शुरू हुई KCC स्कीम-

KCC Scheme भारत में 1998 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य खेती और संबंधित गतिविधियों के लिए Kisano को 9 % Byaz पर शॉर्ट टर्म Loan प्रदान करना है. यह Scheme Kisano को वित्तीय सहायता देती है, जिससे वे अपनी फसल और अन्य आवश्यकताओं के लिए आसानी से ऋण प्राप्त कर सकें. इसके अलावा, सरकार Loan पर 2 % की Byaz छूट भी देती है, जिससे Kisano को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.

वहीं जो Kisan समय पर पूरे Loan का भुगतान कर देते हैं उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर और 3 फीसदी की छूट दी जाती है. इसका मतलब है कि Kisano को ये Loan सिर्फ चार % सालाना Byaz पर दिया जाता है. 30 जून 2023 तक इस तरह​ के Loan लेने वालों की संख्या 7.4 करोड़ से ज्यादा थी. जिन पर 8.9 Lakh करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया देखने को मिला था.