logo

JOB FAIR: यूपी में लगेगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

यह रोजगार मेला 12 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक लगेगा. जिसमें 12 फरवरी को राजकीय आईटीआई परिसर मुरादाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
 
D

Haryana Update, New Delhi: यदि आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है. दरसअल, यूपी के मुरादाबाद में एक दिन नहीं 2 दिन नहीं बल्कि पूरे 8 दिन तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बेरोजगार लोगों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इन रोजगार मेलों का आयोजन अलग-अलग विकासखंड में किया जाएगा. इसमें विभिन्न कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी और युवाओं को रोजगार देंगी. बता दें कि यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से लगाया जा रहा है.

 इसके साथ ही 14 फरवरी को छजलैट में खंड विकास अधिकारी परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही ठाकुरद्वारा में 17 फरवरी को खंड विकास अधिकारी परिसर में एवं डिलारी में 19 फरवरी को खंड विकास अधिकारी परिसर में, 21 फरवरी को बिलारी में राजकीय आईटीआई परिसर में, कुंदरकी में 22 फरवरी को खंड विकास अधिकारी परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं मुंडापांडे में 23 फरवरी को खंड विकास अधिकारी परिसर में और भगतपुर टांडा में 24 फरवरी को खंड विकास अधिकारी परिसर में रोजगार में लेकर आयोजन किया जाएगा.

17 कम्पनी के प्रतिभाग करने की है संभावना

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में मुरादाबाद जिला समन्वयक अमर कौशल ने बताया कि हमारे यहां द्वितीय चरण के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारंभ 12 फरवरी में मुरादाबाद से होकर 24 फरवरी को भगतपुर टांडा ब्लाक में समाप्त होगा. इसमें 17 कंपनी के प्रतिभाग करने की संभावना है. इसके साथ ही यह सब निजी क्षेत्र की कंपनियां हैं और इन कंपनियों में एवरेज सैलेरी 15000 पर मंथ के हिसाब से रहेगी. उन्होंने बताया कि वैसे तो हमारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने का प्लान है. लेकिन एक मेले में कम से कम डेढ़ सौ लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

इन दस्तावेजों के साथ करें प्रतिभाग

इस रोजगार मेले में हाईस्कूल इंटर, डिप्लोमा होल्डर, आईटीआई इसके साथ ही कौशल विकास में जो शॉर्ट टर्म कोर्स कर रखे हैं. वह सभी लोग अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने साथ अपनी पढ़ाई लिखाई के सभी दस्तावेज और चार फोटो लेकर मेले में आना है. आवेदन करने के बाद छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया जाएगा. उसके बाद उनका सलेक्शन होगा.

.

click here to join our whatsapp group