Jawan Movie: "जवान" के आते ही बाकि फिल्मों की हवा हुई कम, शाहरुख खान की एनट्री ने मचाया बवाल, ओपनिंग के दिन ही उड़ाया दिया गर्दा
Jawan Movie Box Office Collection:आप देख पा रहे होगे कि शाहरुख खान की होल ही में लॉन्च हुई फिल्म 'जवान' ने पर्दे पर काफी बवाल मचा दिया है. वही दूसरी तरफ इसकी पहले दिन की कमाई सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने पहले ही दिन केवल भारत में ही 75 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है.

Haryana Update: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों ने उम्मीद से ज्यादा प्यार दिया है. ‘जवान’ के लिए फैंस की बेकरारी इतनी रही कि पहले दिन के सुबह से लेकर रात तक के शो हाउसफुल रहे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शाहरुख की यह फिल्म लोगों के लिए ट्रीट की तरह रही.
एटली कुमार निर्देशित इस फिल्म ने बम्पर ओपनिंग की है. शुरुआती आंकड़े बता रहे हैं कि किंग खान ने बड़े पर्दे पर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. ट्रेड एक्स्पर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन 10 बड़ी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘जवान’ ने सिर्फ भारत में ही 75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. शाहरुख ने अपनी ही पिछली फिल्म ‘पठान’ के साथ ही ‘केजीएफ2’, ‘बाहुबली2’ का भी पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शाहरुख के फैंस के लिए फिल्म ‘जवान’ बड़ी खुशखबरी लेकर आई है, फिल्म के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर क्रेज दिख रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इसे शाहरुख की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बताया है.
उनके अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन इंडिया 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. यदि फिल्म के विश्वभर में कमाई की बात करें तो यह 120 करोड़ से भी ज्यादा की है.
Jawan Movie: भारत में आज रिलीज हुई शाहरुख खान की नई जबरदस्त फिल्म, लोगो के बीच दिखा काफी क्रेज
‘पठान’ से लेकर ‘केजीएफ 2’ सभी का रंग पड़ा फिका
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने एक या दो नहीं बल्कि 10 फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है. शाहरुख बॉलीवुड के ऐसे कलाकार भी बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों ने 100 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन किया है. जिन 10 फिल्मों को शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने पीछे छोड़ा है, उनमें ‘पठान’ से लेकर ‘सुल्तान’ तक शामिल है.
‘पठान’ 57, ‘केजीएफ चैप्टर2’ 53.95, ‘वॉर’ 53.35, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ 52.25, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 44.30, ‘भारत’ 42.30, ‘बाहुबली 2’ 41, ‘प्रेम रतन धन पायो’ 40.35, ‘गदर 2’ 40.10 और ‘सुल्तान’ 36.54 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी.
फिल्म ‘जवान’ की करण जौहर और कंगना रनौत ने भी जमकर तारीफ की है. फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा अहम भूमिका में हैं. वहीं, संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का कैमियो है.