logo

Jawan Movie Leak: लोगो में दिखा 'जवान' फिल्म को लेकर काफी क्रेजं और इसकी के साथ पाइरेसी का भी बड़ा खतरा, "जवान" का लिए बुरी खबर

Jawan Movie: आप देख पा रहे होगे कि 'जवान' फिल्म को लेकर लोगो में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इतना ही नही इसी के साथ पाइरेसी का भी काफी खतरा दिख रहा है. वही इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर शाहरुख खान और फिल्ममेकर्स के लिए अच्छी नहीं हैं. इसी को देखते हुए हम आपको बता दे कि ये फिल्म..

 
लोगो में दिखा 'जवान' फिल्म को लेकर काफी क्रेजं और इसकी के साथ पाइरेसी का भी बड़ा खतरा, "जवान" का लिए बुरी खबर

Haryana Update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' ने पर्दे पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे शाहरुख के फैंस सुबह 6 बजे ही फिल्म का पहला शो देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच गए.

पहले शो के बाद आए सोशल मीडिया पर रिव्यूज बता रहे हैं कि ये फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. लेकिन इन सबके बीच मेकर्स के लिए अब बुरी खबर है. खबर है कि फिल्म 'जवान' ऑनलाइन लीक हो गई है. 

फिल्म 'जवान' को लेकर जितना क्रेज फैंस था उतना ही पाइरेसी करने वाले भी नजर गड़ाए बैठे थे. शाहरुख खान और फिल्ममेकर्स के लिए 'जवान' के ऑनलाइन लीक होने की खबर अच्छी नहीं हैं. इसकी वजह से मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. 'जवान' कई ऑनलाइन साइट्स पर लीक हुई है.  

फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, पागलवर्ल्ड, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फिल्म 'जवान' ऑनलाइन लीक हो गई है. इन साइट्स पर फिल्म 'जवान' का HD प्रिंट लीक हुआ है.

वैसे ये लीक होने वाली शाहरुख खान की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोड़ की धमाकेदार फिल्म 'पठान' भी लीक हुई थी, लेकिन लीक होने के बाद भी फिल्म ने जमकर कमाई की थी.

Jawan Movie: Jawan ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, रिलीज होने से पहले कर ली बंपर कमाई, अभी से पहले कमा लिए 50 करोड़

'जवान' पूरी तरह से एक्शन फिल्म है, जिसमें धांसू डायलॉग्स भी हैं, जो दर्शकों का पूरी तरह मनोरंजन करने में कामयाब है. शाहरुख खान फिल्म में जबरदस्त फॉर्म में हैं. साथ ही अदाकारा नयनतारा भी स्क्रीन पर एक्शन सीन्स में जबरदस्त लगी हैं.

'जवान' का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है. एटली के अलावा, यह फिल्म नयनतारा के लिए बड़ी बॉलीवुड शुरुआत है, जिन्हें साउथ में लेडी सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है. विजय सेतुपति ने फिल्म में एक विलन का भूमिका निभाई है और वो भी तमिल सिनेमा का एक बड़ा नाम है.

इतना ही नहीं, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर (composer Anirudh Ravichander), संपादक रूबेन, छायाकार जीके विष्णु (cinematographer GK Vishnu), कोरियोग्राफर शोबी और कला निर्देशक मुथुराज ने भी भी जवान के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है.

यहां तक कि फिल्म में कॉमेडी कलाकार भी हिंदी से नहीं बल्कि साउथ अभिनेता योगी बाबू हैं, जिन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. 'जवान' में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया. 

Jawan Day 1 Box Office: जवान फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन की कमाई होगी 100 करोड़ रुपए, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने दी बड़ी जानकारी